कई बार खाना बनाते समय, गर्म पानी से या गर्म बर्तन से स्किन जल जाती है. स्किन जलने पर त्वचा को नुकसान पहुंचता है. जलने के कारण त्वचा की बाहरी परत तो प्रभावित होती ही है, साथ ही साथ उस जगह के टिश्यूज भी डेड हो जाते हैं और एक ब्राउन निशान पड़ जाता है या वहां कि स्किन में खिंचाव आ जाता है. अब ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह निशान जल्द से जल्द चले जाएं. अगर आपके शरीर पर भी ऐसे कुछ निशान हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू इलाज अपना सकते हैं.
प्राथमिक इलाज
जले के निशान को रोकने के लिए सबसे पहले आपको जो काम करना चाहिए वो ये है कि जले हुए हिस्से को बहते हुए ठंडे पानी के नीचे रखना चाहिए और अधिक राहत के लिए एक साफ गीले कपड़े से सेकना चाहिए. कपड़े को जले हुए स्थान पर लगभग 15 से 20 मिनट के लिए रखना चाहिए लेकिन ध्यान रखें रगड़ें बिल्कुल भी नहीं.
शहद (Honey)
शहद का उपयोग जलने, घाव भरने और दाद सहित कई औषधीय इलाजों के लिए किया जाता है. इसके नेचुरल मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट और टिश्यूज को फिर से बनाने के गुण, इसे आपकी जली हुई स्किन को सही करने में मदद कर सकते हैं.
शहद अपने सूजनरोधी और जीवाणुरोधी गुणों के साथ मामूली जले के निशानों को भी ठीक करने में मदद कर सकता है. शहद को जली हुई स्किन पर लगाने से समय के साथ निशानों को कम करने में कुछ हद तक मदद कर सकते हैं.
एलोवेरा (Aloevera)
एलोवेरा एक नेचुरल एजेंट के रूप में काम करता है. इसका उपयोग जले हुए निशानों के इलाज के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको एलोवेरा की पत्ती की बाहरी परत को हटाना होगा और पत्ती के अंदर से चिपचिपा जेल निकालना होगा. फिर इस जेल से त्वचा की मालिश करें और 20-40 मिनट तक लगी रहने दें. इसके बाद पानी से धो लें. जले के निशान हटाने के लिए आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल को एक साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
एग व्हाइट (Egg White)
अमीनो एसिड और प्रोटीन से भरपूर अंडे का सफेद भाग त्वचा के लिए एक सुपरफूड है. जलने के निशानों पर लगाने से स्ट्रेच हल्के होंगे और त्वचा में कसाव आएगा.
नारियल का तेल (Coconut Oil)
यदि नारियल को आपके रोजाना डाइट में शामिल करें तो यह मुंहासे के साथ-साथ जले के निशान को मिटाने में भी मदद कर सकता है. दरअसल, नारियल का तेल ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर होता है जो स्किन में प्रवेश करता है और उसे मॉइस्चराइज करता है जिससे यह आपकी त्वचा की चमक को बहाल कर सकता है.
एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई से भरपूर तेल निशानों को मिटाने में मदद करता है. इसमें दो-तीन बूंद नींबू का रस मिलाएं और धीरे-धीरे इसे जले के निशानों पर मालिश करें. दिन में दो बार दोहराएं.
जले के निशानों से छुटकारा पाने के लिए आप ऊपर दिए गए किसी भी उपचार को अपना सकते हैं. लेकिन अपनी त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना न भूलें क्योंकि नमी की कमी से कोई भी घरेलू उपचार धीमा हो सकता है.
aajtak.in