Haircare: बालों के हिसाब से सही हेयरस्टाइल कैसे चुनें? जानें किस हेयरकट से मिलेगा परफेक्ट लुक

Haircare: अक्सर लड़कियां अपने लुक को बदलने के लिए समय-समय पर हेयरकट कराती हैं, लेकिन सही हेयरस्टाइल चुनने के लिए बालों की सेहत, बनावट और देखभाल को ध्यान में रखना जरूरी होता है.

Advertisement
Haircare Haircare

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

स्टाइलिश दिखने के लिए हम कई तरह के हेयरस्टाइल ट्राई करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बालों के लिए कौन सा हेयरकट सबसे सही रहेगा? अक्सर लड़कियां अपने लुक को बदलने के लिए समय-समय पर हेयरकट कराती हैं, लेकिन सही हेयरस्टाइल चुनने के लिए बालों की सेहत, बनावट और देखभाल को ध्यान में रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं अलग-अलग हेयर टाइप्स के अनुसार किस तरह की हेयरकटिंग आपके लिए बेहतर हो सकती है.

Advertisement

छोटे बाल (शॉर्ट हेयर)

अगर आपके बाल हल्के और कम घने हैं, तो छोटे बाल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. छोटे बालों को मैनेज करना आसान होता है और ये स्प्लिट एंड्स से भी बचाते हैं. इन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए हर 6-8 हफ्ते में ट्रिम करवाना फायदेमंद होता है.

मीडियम हेयर

अगर आपको बहुत छोटे या बहुत लंबे बाल पसंद नहीं हैं, तो मीडियम हेयर आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं. कंधे तक या उससे थोड़ा नीचे तक की लंबाई ज्यादातर बालों के प्रकारों पर अच्छी लगती है और इन्हें स्टाइल करना भी आसान होता है. हेल्दी बाल बनाए रखने के लिए 8-12 हफ्ते में ट्रिम करवाना जरूरी है.

लंबे बाल

लंबे बाल खूबसूरती के लिए जरूरी माने जाते हैं, लेकिन इनकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर आप लंबे बाल रखना चाहती हैं, तो उन्हें मुलायम और मजबूत बनाए रखने के लिए डीप कंडीशनिंग, हेयर ऑयलिंग और सही पोषण का ध्यान रखना जरूरी है. हर 8-12 हफ्ते में ट्रिम करवाने से स्प्लिट एंड्स और उलझने की समस्या कम होती है.

Advertisement

बालों की सेहत का रखें ध्यान

बालों की लंबाई चाहे जो भी हो, उनकी सेहत सबसे जरूरी है हेल्दी बालों के लिए सही डाइट लें जिसमें प्रोटीन, आयरन और विटामिन्स शामिल हों. रोजाना पर्याप्त पानी पिएं. बालों की नियमित सफाई और मॉइश्चराइजिंग करें. अपने बालों की बनावट और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर सही हेयरकट चुनें, जिससे आपका लुक निखरे और आपके बाल भी हेल्दी रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement