Amla Moringa Shots: सुबह-सुबह पिएं आंवला-मोरिंगा शॉट, मिलेगी फिट बॉडी और ग्लोइंग स्किन

Amla Moringa Shots: आंवला और सहजन (मोरिंगा) की पत्तियों से बना यह छोटी लेकिन ताकतवर ड्रिंक शरीर को कई फायदे देती है. इससे आपकी इम्युनिटी बढ़ती है, डाइजेशन ठीक रहता है और स्किन भी ग्लो करने लगती है. यह हेल्दी ड्रिंक अब कई लोगों की डेली रूटीन का हिस्सा बन रहा है.

Advertisement
आंवला और मोरिंगा शॉट पीने से मिलेंगे फायदे आंवला और मोरिंगा शॉट पीने से मिलेंगे फायदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

हर कोई सेहतमंद रहना चाहता है. अगर इन लोगों में आप भी शामिल हैं तो आप अपनी लाइफस्टाइल में सुपरफूड कहे जाने वाले आंवला और मोरिंगा से बनी ड्रिंक शामिल कर सकते हैं. जी हां, अगर आप अपनी सेहत को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आंवला-मोरिंगा शॉट आपकी मदद कर सकता है. आंवला और सहजन (मोरिंगा) की पत्तियों से बना यह छोटी लेकिन ताकतवर ड्रिंक शरीर को कई फायदे देती है. इससे आपकी इम्युनिटी बढ़ती है, डाइजेशन ठीक रहता है और स्किन भी ग्लो करने लगती है. यह हेल्दी ड्रिंक अब कई लोगों की डेली रूटीन का हिस्सा बन रहा है. चलिए जानते हैं कैसे ये छोटा सा शॉट नेचुरल तरीके से आपके शरीर का ध्यान रख सकता है. 

Advertisement

इम्युनिटी बूस्टर
आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है और मोरिंगा में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसके साथ ये आपके शरीर को इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं और आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत रखते हैं.

डाइजेशन बूस्टर
यह शॉट आपके पेट को बेहतर तरीके से काम करने में मदद कर सकता है. आंवला गट हेल्थ को बेहतर बनाता है, जबकि मोरिंगा डाइजेशन को सही बनाने में मदद करता है और कब्ज को रोकता है.

बढ़ाता है एनर्जी लेवल 
अगर आप थका हुआ महसूस करते हैं, तो यह ड्रिंक आपकी मदद कर सकता है. मोरिंगा में नेचुरल पोषक तत्व होते हैं जो आपको ताकत देते हैं और आपको तरोताजा महसूस कराते हैं.

स्किन और बालों के लिए अच्छा
आंवला और मोरिंगा में मौजूद विटामिन और मिनरल्स आपकी स्किन को चमकदार बनाते हैं और आपके बालों को हेल्दी रखते हैं. वे बढ़ती उम्र को धीमा करने में भी मदद करते हैं.

Advertisement

डिटॉक्स और वजन घटाने में मदद करता है
यह शॉट आपके शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालकर अंदर से साफ करता है. यह मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर बनाता है, जिससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement