दिल की सेहत के लिए इन 3 चीजों का सेवन है फायदेमंद, कई दिक्कतें भी रहती हैं दूर

पिछले कुछ सालों में भारत में हार्ट डिसीस से जुड़े मामलों में काफी तेजी आई है. डॉक्टर इसकी एक बड़ी वजह खराब खानपान और लाइफस्टाइल को बताते हैं. अगर आप अपनी दिल की सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आपको अपनी रोजाना के खाने में कुछ चीजें जरूर शामिल कर लेनी चाहिए.

Advertisement
दिल को स्वस्थ कैसे रखें दिल को स्वस्थ कैसे रखें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

हेल्दी खानपान आपके शरीर को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है. यह डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, कोरोनरी हार्ट डिसीस और कुछ प्रकार के कैंसर के जोखिम को भी कम कर सकता है. आजकल के दौर में अनहेल्दी लाइफस्टाइल, पोषक तत्वों की कमी, स्ट्रेस, नींद और फिजिकल एक्टिविटी में कमी की वजह से मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी तमाम बीमारियां बढ़ रही हैं जो बच्चों से लेकर युवाओं तक को अपनी चपेट में ले रही हैं.

Advertisement

इसलिए आज की जरूरत है कि हर कोई हेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान फॉलो करे. खासतौर पर अगर आप हृदय रोग से पीड़ित हैं या फिर आपके परिवार में हार्ट डिसीस की हिस्ट्री रही है तो आपको अपनी डाइट में तुरंत बदलाव कर लेना चाहिए. फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और हेल्दी फैट्स से भरपूर डाइट दिल की सेहत को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है.ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स की जानकारी दे रहे हैं जो हार्ट डिसीस के रिस्क को कम करने में काफी मददगार होते हैं. 

फल और सब्जियां खाएं
हरे पत्तेदार साग (पालक, केल, कोलार्ड ग्रीन्स) और गाजर, शकरकंद, टमाटर जैसी रंगीन सब्जियां ढेरों विटामिन्स, खनिजों और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती हैं. ये आपकी ओवरऑल हेल्थ को इंप्रूव करती हैं और हार्ट को मजबूत रखने में मदद करती हैं. 

बेरीज भी हार्ट को रखती हैं हेल्दी

Advertisement

ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, जामुन जैसे फल एंटीऑक्सिडेंट्स के बेहतरीन स्रोत होते हैं जो दिल को स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं. बेरीज में एंथोसायनिन एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होता है जो ऑक्सिडेटिव तनाव और सूजन को कम करने में मदद करता है. ऑक्सिडेटिव तनाव और सूजन हार्ट डिसीस का रिस्क बढ़ाते हैं.

साबुत अनाज
दलिया, ब्राउन राइस, क्विनोआ और साबुत अनाज वाली चीजों में फाइबर होता है जो कोलेस्ट्रॉल कम करने और हृदय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement