शादी समारोह में जाने के लिए ऑनलाइन सर्च और फिर शॉपिंग के बाद आप अपनी परफेक्ट वेडिंग साड़ी चुन लेते हैं, लेकिन घर लौटते वक्त उसे कैब में ही भूल जाते हैं? सुनने में यह किसी बुरे सपने जैसा लगता है. अब कल्पना कीजिए कि आप कैब में गोल्ड बिस्किट भूलकर चले आए हैं. पसीना आ रहा है न? यह कोई कल्पना नहीं है बल्कि कंपनी के वार्षिक खोया-पाया इंडेक्स के मुताबिक Uber यूजर्स वास्तव में 2024 में ऐसे सामान कैब में भूलकर आए हैं.
मुंबई के लोग ज्यादा 'भुलक्कड़'
बैग, पर्स, चाबियां, चश्मा और इयरफ़ोन जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें भूल जाना आम बात है. लेकिन कुछ लोग भूलने की आदत को अलग ही लेवल पर लेकर गए. व्हीलचेयर, 25 किलो घी, हवन कुंड और शादी की साड़ी, यहां तक कि सोने के बिस्किट भी भूल आए हैं. ऐसे सामान को सड़क पर चलने वाली कैब में भूल जाना और उन्हें वापस पाने का कोई तरीका न होना, वाकई चौंकाने वाला हो सकता है. लेकिन उबर (ज़्यादातर ट्रैवल ऐप की तरह) यूजर्स को उनके खोए हुए सामान को खोजने में मदद करने के लिए इन-ऐप ऑप्शन देती है.
ये भी पढ़ें: जाना था सिर्फ 1.8 KM, उबर ने किराया मांगा 699 रुपये! कर्मचारी की आपबीती का पोस्ट वायरल
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 'भूलने वाला' शहर मुंबई निकला, उसके बाद दिल्ली का नंबर आता है. क्या इसकी वजह बड़े शहरों की आपा-धापी को माना जा सकता है? लिस्ट में ओवरऑल ट्रिप के प्रतिशत के हिसाब से टॉप 5 'भूलने वाले' शहरों के नाम दिए गए हैं. इनमें टॉप पर मुंबई के बाद दिल्ली-एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता का नंबर आता है. इन शहरों के लोग शायद हैदराबाद से एक-दो सबक ले सकते हैं. प्रमुख शहरों में हैदराबाद के लोगों के अपने सामान भूलने की संभावना सबसे कम थी.
वैसे, अगली बार जब आप शनिवार को टैक्सी में सवार हों, तो ज़्यादा सावधान रहें. उबर की ताज़ा रिपोर्ट से पता चलता है कि यह सप्ताह का सबसे ज़्यादा भूलने वाला दिन है. शनिवार और शाम का वक्त ऐसा टाइम रहा जब लोग सबसे ज्यादा सामान भूलते हैं. त्योहार के दिन भी कम नहीं हैं, उबर में सबसे ज़्यादा सामान त्योहार के दिनों में छोड़ा जाता है.
2024 में सबसे ज्यादा भूलने वाले दिन
3 अगस्त (शनिवार, शिवरात्रि)
28 सितंबर (शनिवार)
10 मई (शुक्रवार, अक्षय तृतीया)
टॉप 10 सबसे आम चीजें हैं जो लोग कैब में भूल जाते हैं
बैकपैक/ बैग
इयरफ़ोन/ स्पीकर
फ़ोन
बटुआ/ पर्स
चश्मा/ धूप का चश्मा
चाबियां
कपड़े
लैपटॉप
पानी की बोतल/ बोतल
पासपोर्ट
इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन कई उबर यूजर्स अपने पीछे कुछ दिलचस्प चीजें छोड़ गए हैं, जैसे बालों की विग, दूरबीन और गैस बर्नर स्टोव. यही नहीं इस लिस्ट में गाय का 25 किलो घी, व्हीलचेयर, बांसुरी, शादी की साड़ी, सोने का बिस्किट, अल्ट्रासोनिक डॉग बार्क कंट्रोल डिवाइस, हवन कुंड भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: OLA-Uber जैसा सहकारी टैक्सी प्लेटफॉर्म शुरू करेगी सरकार! कैब ड्राइवर्स को मिलेगा सीधा मुनाफा
उबर इंडिया साउथ एशिया के डायरेक्टर (कंज्यूमर और ग्रोथ) शिव शैलेंद्रन ने कहा कि हम सभी उस पल से गुज़रे हैं, जब हमें एहसास हुआ कि हम कैब में अपना कोई प्रिय सामान भूल गए हैं. उबर में हमने अपने ऐप में कुछ ही फेस में खोई हुई वस्तुओं को वापस पाना आसान बना दिया है.
अपने सामान का ध्यान रखना अच्छी बात है, कई बैग में रखने के बजाय एक ही बैग में सब कुछ रखना वास्तव में मददगार होता है. बाहर निकलने से पहले एक बार जल्दी से सब कुछ जांचने की आदत डालने से आप बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं. तो अगली बार जब आप किसी कैब में ट्रैवल करें तो इस लिस्ट के बारे में ध्यान रखने की जरूरत है.
aajtak.in