लॉकडाउन में लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वो घर में बैठै-बैठे क्या करें. हालांकि महिलाएं इस लॉकडाउन का पूरा फायदा उठा रही हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ नया ट्रेंड शुरू कर रही हैं. सोशल मीडिया पर अब नया मेकअप ट्रेंड शुरू हुआ है जिसको नाम दिया गया है #TinyFaceMakeupChallenge.
इस चैलेंज के तहत महिलाएं अपने मुंह को कवर कर नाक पर मेकअप के जरिए होंठ बना रही हैं.
कोरोना वायरस की वजह से लोग मास्क लगाने को मजबूर हैं और आधा चेहरा मास्क के पीछे छुप जाता है. ऐसे में महिलाएं अपनी नाक पर मेकअप के जरिए चेहरा बना रही हैं.
ये चैलेंज सबसे पहले Jaime French नाम की मेकअप आर्टिस्ट ने शुरू किया.
धीरे-धीरे यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर छा गया.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह खास मेकअप किस तरीके से किया जा सकता है.
aajtak.in