चिकनगुनिया के दर्द से राहत दिलाएगा अंगूर का रस...

मानसून में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और इसी के साथ चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है लेकिन अगर आप इनसे बचना चाहते हैं तो घर में मौजूद कुछ चीजों का सेवन करने से आप इस बीमारी को मात दे सकते हैं...

Advertisement
ये घरेलू उपाय चिकनगुनिया में राहत देंगे. ये घरेलू उपाय चिकनगुनिया में राहत देंगे.

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

चिकनगुनिया अल्फावायरस के कारण होता है जो मच्छरों के काटने से शरीर के अंदर प्रवेश करता है. इस बुखार जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, उल्टी और जी मिचलाने के लक्षण उभर सकते हैं. मच्छर काटने के लगभग बारह दिन में चिकनगुनिया के लक्षण उभरते हैं. डॉक्टरों का भी मानना है कि दवाइयों के साथ ही अगर घरेलू उपचार का सहारा भी लिया जाए तो इस बीमारी को जल्द ठीक किया जा सकता है.

Advertisement

आइए जानें, इस बुखार से निजात पाने के ये 4 आसान उपाय...

1. अंगूर और गाय का दूध
अंगूर को गाय के गुनगुने दूध के साथ लेने पर चिकुनगुनिया के वायरस मरते हैं लेकिन ध्यान रहे अंगूर बीजरहित हों.

2. तुलसी और अजवायन
तुलसी और अजवायन भी चिकुनगुनिया के उपचार के लिए बेहद अच्छी घरेलू औषधि हैं. उपचार के लिए अजवायन, किशमिश, तुलसी और नीम की सूखी पत्तियां को उबाल लें. इस पेय को बिना छानें दिन में तीन बार पीएं.

3. लौंग और लहसुन
दर्द वाले जोड़ों पर लहसुन को पीसकर उसमें लौंग का तेल मिलाकर, कपड़े की सहायता से जोड़ों पर बांध दें. इससे भी चिकुनगुनिया के मरीजों को जोड़ों के दर्द से आराम मिलेगा, और शरीर का तापमान भी नियंत्रित होगा.

4. गाजर देगी दर्द से राहत
कच्ची गाजर खाना भी चिकुनगुनिया के उपचार में बेहद फायदेमंद है. यह रोगी की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है साथ ही जोड़ों के दर्द से भी राहत देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement