ट्रेंड में है ग्राफिक आईलाइनर, नए लुक से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती

अगर आप भी एक ही तरह का आईलाइनर लगाते-लगाते बोर हो गईं हैं तो ग्राफिक आईलाइनर ट्राई करें. ये दिखने में बहुत आकर्षक लगते हैं और साथ ही एक नया लुक देते हैं.

Advertisement
आंखों को दें नया लुक आंखों को दें नया लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

आंखों के मेकअप के बिना पूरा मेकअप अधूरा लगता है. आखों में काजल और आईलाइनर लगाना तो आम है लेकिन अगर आप अपने आईमेकअप को एक नया ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ग्रैफिक लुक ट्राई करें.

ग्रैफिक आईलाइनर इस समय ट्रेंड में है और ये आंखों को खूबसूरत बनाता है.

ये लुक वेस्टर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल ड्रेस पर भी सूट करता है.

Advertisement

बोल्ड लुक के लिए ग्राफिक आईलाइनर में येलो या वाइट जैसे ब्राइट शेड भी चुन सकती हैं.

इस लुक में आइब्रोज को आकर्षक दिखाना जरूरी है. इसलिए आइब्रोज के खालीपन पाउडर से भरें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement