इस सब्‍जी को खाने से मजबूत होंगी मांसपेशियां...

शरीर का बहुत जरूर भाग होती हैं मसल्‍स यानी कि मांसपेशियां इन्‍हें मजबूत बनाने के लिए अच्‍छे खानपान की बहुत जरूरत होती है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि हरा टमाटर आपकी मांसपेशियों के लिए कितना फायदेमंद होता है...

Advertisement
टमाटर मांसपेशियों में होने वाले नुकसान को रोक सकता है टमाटर मांसपेशियों में होने वाले नुकसान को रोक सकता है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

बढ़ती उम्र के साथ मांसपेशियों में कमजोरी के कारक प्रोटीन का पता लगाने के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा के वैज्ञानिकों ने दो ऐसे प्राकृतिक चीजों का भी पता लगाया है जो बूढ़ी होती मांसपेशियों में इस प्रोटीन की सक्रियता को कम कर देते हैं, जिसके कारण मांसपेशियों के क्षरण और कमजोरी को कम किया जा सकता है.

एटीएफ4 नामक यह प्रोटीन मांसपेशियों के जीन में बदलाव लाता है, जिसके कारण मांसपेशियों के प्रोटीन संश्लेषण, ताकत और घनत्व में कमी आ जाती है. शोध दल ने सेब में पाए जाने वाले अर्सोलिक एसिड और हरे टमाटरों में पाए जाने वाले टोमेटिडाइन की ऐसे सूक्ष्म अणुओं के रूप में पहचान की है जो भूख और असक्रियता के कारण मांसपेशियों को होने वाले नुकसान को रोक सकता है.

Advertisement

इंटरनल मेडिसिन के अध्ययन के वरिष्ठ लेखक क्रिस्टोफर एडम्स ने कहा कि हम अर्सोलिक एसिड और टोमेटिडाइन को बढ़ती उम्र के दौरान होने वाली मांसपेशियों की कमजोरी और क्षरण के उपचार के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे. खोज के परिणामों की मदद से उम्र के कारण मांसपेशियों की कमजोरी के लिए नए उपचार खोजने में सहायता मिलेगी.

वैज्ञानिकों ने जांच में पाया कि दोनों यौगिकों ने मांसपेशी के घनत्व को 10 फीसदी बढ़ा दिया. खास बात यह भी सामने आई कि इनसे मांसपेशियों की गुणवत्ता और ताकत में 30 फीसदी का इजाफा हुआ. यह अध्ययन 'जर्नल ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट्री' में प्रकाशित हुआ है.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement