हेल्दी डाइट के साथ रोज खाएं ये पीला फल, चेहरे की झुर्रियां रहेंगी दूर

अगर आप लंबे समय तक जवान दिखना चाहते हैं तो आपको सही खानपान और लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए. इसके अलावा आपको रोजाना पपीते का सेवन भी करना चाहिए क्योंकि ये आपकी स्किन को जल्दी बूढ़ा होने से बचा सकता है.

Advertisement
पपीता खाने के कई फायदे होते हैं. पपीता खाने के कई फायदे होते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

उम्र के साथ हमारे चेहरे पर बुढ़ापे के निशान दिखना सामान्य है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है हमारे चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइंस और स्किन के लटकने की दिक्कत होने लगती है. हालांकि कई लोगों को कम उम्र में झुर्रियां आने लगती हैं जिसकी वजह खराब लाइफस्टाइल, तनाव, नींद की कमी, पानी की कमी और पोषण की कमी है. अगर आपको भरपूर मात्रा में पोषण नहीं मिलता है तो आपकी स्किन वक्त से पहले बूढ़ी नजर आने लगती है.

Advertisement

ऐसे में अगर आप उम्र के निशानों से बचना चाहते हैं और लंबी उम्र तक जवान दिखना चाहते हैं तो आपको सही खानपान और लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए. इसके अलावा यहां हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बता रहे हैं जो अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं जिसका सेवन अगर आप रोजाना हेल्दी डाइट के साथ करते हैं तो आप अपनी स्किन को जल्दी बूढ़ा होने से बचा सकते हैं.

रोज खाएं पपीता, मिलेगी टाइट स्किन

1-पपीता विटामिन ए, सी, फोलेट, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कॉपर जैसे ढेरों पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा पपीते में पपेन (Papain ) नामक एंजाइम होता है जो आपके शरीर और स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है. पपेन त्वचा को एक्सफोलिएट और चमकदार बनाने में भी मदद कर सकते हैं जिससे त्वचा जवान दिखती है.

2- अमेरिक वेबसाइट हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी 1, बी 3, बी 5, ई, के और विटामिन ई की भी मात्रा पाई जाती है. पपीते में कैरोटीनॉयड के रूप में जाने जाने वाले शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो आपकी स्किन को टाइट रखने में मदद करते हैं.

Advertisement

3-अगर आप अपने चेहरे की फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने के लिए पपीते का सेवन करना चाहिए. सुबह खाली पेट पपीता खाना ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इससे आपको दिन की शुरुआत में ही पोषण मिल जाता है.

4-पपीता अपने हाई एंटीऑक्सिडेंट्स तत्व से भरपूर होता है जो एजिंग तेज करने वाले मुक्त कणों से लड़ते हैं और उनसे होने वाले नुकसान को कम करते हैं. ये कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं जिससे त्वचा चिकनी और मजबूत होती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement