Pineapple Raita Recipe: अनानास का रायता गर्मी से राहत देने में मददगार है. दही में डालकर इसका सेवन बॉडी को ठंडा रखता है जिससे चिलचिलाती गर्मी से हो रही डिहाइड्रेशन खत्म हो जाती है. अनानास में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट बॉडी को डिटोक्स करने का काम करते हैं. साथ इसका जूस हमारी पाचन प्रक्रिया को भी ठीक करता है. यही नहीं इसमें मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटू बढ़ाने में मददगार है. गर्मियों में इसका सेवन और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. आइए जानते हैं अनानास का रायता बनाने की विधि.
Pineapple Raita Ingredients: सामग्री
How To Make Pineapple Raita: अनानास का रायता बनाने की विधि:
aajtak.in