Weight Loss Diet: हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें ओट्स, जान लें स्पेशल उत्तपम बनाने की विधि

Healthy Breakfast: सुबह नाश्ता हेल्दी कर लिया जाए तो दिनभर एनर्जी बनी रहती है. वजन कंट्रोल रखने के लिए लोग नाश्ते में ऐसी डाइट लेना पसंद करते हैं, जिससे हेल्दी रहने के साथ भरपूर ऊर्जा भी मिले. ऐसे में कई लोग ओट्स खाना पसंद करते हैं. डाइट में ओट्स शामिल करने के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो बनाइए ये स्पेशल उत्तपम.

Advertisement
Oats Uttapam Recipe in Hindi Oats Uttapam Recipe in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

Oats Uttapam Recipe: अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो ओट्स को डाइट में शामिल करना बेहतरीन ऑप्शन है. ओट्स में शरीर के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व भरपूर होते हैं. इसलिए अधिकतर लोग नाश्ते में ओट्स का सेवन करते हैं. अगर आप वजन घटाना या कंट्रोल करना चाहते हैं तो सुबह के नाश्ते के अलावा शाम को स्नैक्स में भी ओट्स खा सकते हैं. वहीं, अगर आप सिंपल ओट्स खा खाकर बोर हो चुके हैं तो अब ट्राई कीजिए ओट्स से बना हेल्दी उत्तपम. इसमें सब्जियों का प्रयोग किया जाता है, चटनी के साथ खाने में इसका स्वाद बहुत उम्दा लगता है. आइए जानते हैं ओट्स स्पेशल उत्तपम बनाने की विधि.

Advertisement

Oats Uttapam Ingredients: सामग्री

  • तेल
  • 2 चम्मच दही
  • 2 प्याज बारीक कटा
  • 2 टमाटर बारीक कटा
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी
  • 1 कप ओट्स
  • 1/4 कप बेसन या मैदा
  • बारिक कटे हुए बीन्स, गाजर शिमला मिर्च
  • स्वादानुसार नमक

How To Make Masala oats: उत्तपम ओट्स बनाने की विधि:

  • एक मिक्सर लें उसमें ओट्स डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें. 
  • अब एक बड़ा कटोरा लें, उसमें तैयार किया हुआ ओट्स का पाउडर, मैदा या बेसन मिला लें, ऊपर से पानी डालकर घोल तैयार कर लें.
  • 1 घंटे के लिए तैयार किए हुए घोल को रख लें.
  • अब घोल में कटी हुई मिर्च और नमक डाल दें.
  • घोल को ज्यादा पतला ना होने दें.
  • कटी हुई सब्जियों को एक प्लेट में रख लें.
  • पैन गर्म करके उसमें तेल लगाएं.
  • गर्म पैन में एक कटोरी घोल डालते हुए गोल शेप में कर दें.
  • ऊपर से कटी हुई सब्जियां डाल दें.
  • किनारों पर हल्की-हल्की तेल की बूंदे डालें.
  • अब हल्के हाथों से पलटकर दोनों तरफ से सुनहरा सेक लें.
  • मनपसंद चटनी के साथ स्पेशल ओट्स उत्तपम का लुत्फ उठाएं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement