Weight loss Diet: आप भी करना चाहते हैं वजन कंट्रोल? डाइट में शामिल करें ओट्स की इडली

अगर आप भी अपनी डाइट को लेकर कॉन्शियस हैं और खुद को फिट रखने के लिए खाने में कुछ हेल्दी डिश शामिल करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ओट्स से बनी हुई इडली. ये खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है. साथ ही इसे बनाना भी आसान होता है. हरी चटनी के साथ इसका स्वाद बढ़िया लगता है.

Advertisement
Oats Idli Recipe Oats Idli Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

Oats Idli Recipe: आज के समय में हर शख्स अपनी हेल्थ और डाइट को लेकर बहुत जागरूक है. ऐसे में अगर आप भी अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए रोजाना हेल्दी फुड का सेवन करते हैं तो डाइट में ओट्स से बने फूड आइटम को जरूर शामिल करें. इन्हीं में से एक है ओट्स की इडली. जो स्वाद में लाजवाब और पौष्टिक होती है. आइए जानते हैं ओट्स की इडली बनाने का तरीका.  

Advertisement

Oats idli ingredients: सामग्री

  • 1 कप ओट्स
  • 1/2 कप उड़द दाल
  • 1/4 कप चना दाल
  • 1 कटोरी दही
  • 1/4 कप सूजी 
  • 1 चम्मच सरसों के दाने
  • 1 शिमला मिर्च (बारीक कटा हुआ) 
  • 1 गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • 1 छोटी कटोरी हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) 
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ) 
  • तेल फ्राई करने के लिए
  • नमक स्वादानुसार 

How to make oats idli: ओट्स इडली बनाने की विधि-

सबसे पहले  उड़द दाल, ओट्स और चना दाल को अलग-अलग धोकर 4-5 घंटे तक भिगो दें.  इसके बाद ओट्स, उड़द दाल, चना दाल और सूजी को ग्राइंडर में पीस कर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद आप इस पेस्ट में आधा कटोरी दही और आधा चम्मच नमक मिलाकर इसका गाढ़ा घोल बना लें. 

इडली के बैटर के लिए मसाले और सब्जियों का मिश्रण तैयार करें

Advertisement

अब गैस पर कढ़ाही रखकर उसमें तेल डालें. तेल के गर्म हो जाने पर इसमें सरसों के दाने डालकर चटकाएं. इसके बाद प्याज डालकर सॉफ्ट होने तक फ्राई करें. अब इसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, कद्दूकस किया हुआ गाजर और धनिया डालकर हल्का फ्राई करें. फिर इस मिश्रण में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और नमक डालकर इसे 2 से 3 मिनट तक भूनें. 

इसके बाद एक बाउल इस मिश्रण के साथ तैयार किया हुआ घोल को डालकर इडली का बैटर बना लें. अब इस बैटर को इडली स्टीमर में डालकर 10 मिनट तक स्टीम करें. तैयार है आपकी टेस्टी और स्वादिष्ट इडली. हरी चटनी या इमली की चटनी के साथ इसका आंनद लें.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement