Mango Lassi Recipe: आम की लस्सी का अनूठा स्वाद चखकर कहेंगे वाह! गर्मी के मौसम में जरूर ट्राई करें ये रेसिपी
Summer Special Lassi: गर्मियों में ठंडी-ठंडी लस्सी पीना सभी को भाता है. दही से पेट को ठंडक मिलती है, ऐसे में अगर आप अपनी लस्सी को मजेदार बनाना चाहते हैं तो उसमें आम के स्वाद का ट्विस्ट जोड़ दें. आइए जानते हैं समर स्पेशल आम की लस्सी बनाने की विधि.
Aam ki Lassi Recipe in Hindi, Mango Lassi: अगर आपको डायबिटीज की बीमारी है या फिर पेट से जुड़ी समस्या रहती है, तो गर्मियों में दही का सेवन जरूर करना चाहिए. गर्मियों का मौसमी फल आम अधिकतर लोगों को पसंद होता है. ऐसे में अगर दही के साथ आम का कॉम्बिनेशन मिलकर बनी लस्सी का सेवन करें तो सेहत के लिए फायदेमंद होगा. आइए जानते हैं आम की टेस्टी लस्सी बनाने की विधि.
Advertisement
Mango Lassi Recipe: सामग्री
2 आम पके हुए
2 कप ताजा दही
20 ग्राम पिस्ता, छोटे टुकड़ों में काट लें
चीनी स्वादानुसार
How To Make Mango Lassi: आम की लस्सी बनाने की विधि:
आम की लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले आम को छीलकर इसका पल्प निकाल लें.
इसके बाद, आम के पल्प को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें
मिक्सर जार में आम के टुकड़े, चीनी और दही डालकर अच्छे से ब्लेंड करें.
अब इसमें 1 कप बर्फ के टुकड़े डालकर फिर से एक बार अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें
तैयार है आम की ठंडी-ठंडी लस्सी. गिलास में डालकर कटे हुए पिस्तों से गार्निश कर सर्व करें.
aajtak.in