Popcorn Chaat Recipe: स्नैक्स में बेस्ट है ये पॉपकॉर्न चाट, जानिए बनाने की विधि

Popcorn Chaat Recipe: बहुत खा लिए प्लेन पॉपकॉर्न, अब ट्राई कीजिए पॉपकॉर्न चाट. पॉपकॉर्न चाट खाने में लाजवाब लगती है. इसे बनाना भी बहुत ही आसान काम है. आइए जानते हैं पॉपकॉर्न चाट (Popcorn Chaat) बनाने की विधि.

Advertisement
Popcorn Chaat Recipe in Hindi Popcorn Chaat Recipe in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

Popcorn Chaat Recipe: अगर आप पॉपकॉर्न खाना पसंद करते हैं तो आपको पॉपकॉर्न की ये चाट यकीनन पसंद आएगी. इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है. पॉपकॉर्न चाट (Popcorn Chaat) खाने में बहुत लजीज लगती है. आइए जानते हैं पॉपकॉर्न चाट बनाने की विधि.

पॉपकॉर्न चाट बनाने की सामग्री:
3 कप पॉपकॉर्न
1/2 कप प्याज
1/2 कप टमाटर
1 उबला आलू
1/2 कप नमकीन सेव
1/2 कप रोस्टेड मूंगफली
1 टेबलस्पून इमली की चटनी
1 टेबलस्पून हरी चटनी
1/2 टीस्पून चाट मसाला
1/2 टीस्पून नींबू का रस
 नमक स्वादानुसार

Advertisement

पॉपकॉर्न चाट बनाने की विधि:
- सबसे पहले प्याज, टमाटर और उबले आलू को काट लें.
- एक कटोरी में पॉपकॉर्न, प्याज, टमाटर, आलू और मूंगफली डाल दें.
- अब इमली की चटनी, हरी चटनी डालकर मिक्स करें.
- इसके बाद नमकीन सेव, चाट मसाला, नमक डालकर चम्मच से अच्छी तरह से मिला लें.
- तैयार है पॉपकॉर्न चाट. ऊपर से नींबू का रस डालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement