Panchamrit Prasad Recipe: पंचामृत प्रसाद पांच चीजों से बना हुआ होता है. इसे कई जगह चरणामृत के नाम से भी जाना जाता है. यह सभी आराध्य देवों को भोग के रूप में चढ़ाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के जन्म के बाद उनका अभिषेक भी इसी से ही होता है.. आइए जानते हैं पंचामृत प्रसाद बनाने की विधि.
पंचामृत प्रसाद बनाने की सामग्री:
1/2 कप दूध
1/2 कप दही
1 टेबलस्पून शहद
1 टेबलस्पून चीनी
1 टीस्पून घी
1 पत्ता तुलसी का
पंचामृत प्रसाद बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक बर्तन में दही डालकर अच्छे से फेंट लें.
- अब इसमें दूध, शहद, चीनी और घी मिलाएं.
- तैयार है पंचामृत प्रसाद. इसमें तुलसी का एक पत्ता भी डाल दें.
- इससे पहले प्रभु को अभिषेक कराएं.
- उसके बाद पूजा अर्चना कर सभी में बांटें.
aajtak.in