Coconut Poori Recipe: सिंपल और प्लेन पूरियां खाकर हो गए हैं बोर तो अब लाइए इसमें एक नया ट्विस्ट और बनाइए नारियल की मजेदार पूरियां. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. तो लीजिए खास आपके लिए पेश है नारियल की पूरी की फटाफट रेसिपी.
नारियल पूरी बनाने की सामग्री:
2 कप आटा
2 टेबलस्पून नारियल पाउडर
1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
चीनी स्वादानुसार
2 टेबलस्पून घी
तेल जरूरत के अनुसार
नारियल पूरी बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक बर्तन में आटा, इलायची पाउडर, नारियल और घी डालकर मिक्स करें.
- एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर घोल बना लें.
- फिर इस घोल से सख्त आटा गूंद लें.
- गूंदे हुए आटे पर हल्का सा तेल लगाकर लगभग 15 मिनट के लिए अलग रख दें.
- इस बीच मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.
- तय समय के बाद गूंदे हुए आटे की लोइयां तोड़ लें.
- एक लोई पर हल्का सा तेल लगाकर इन्हें पूरी जितना बेल लें.
- इसी तरह से सारी पूरियां बेलकर एक प्लेट पर रख लें.
- तेल के गरम होते ही एक-एक करके सभी पूरियां तल लें.
- तैयार है नारियल पूरी. गरमागरम सर्व करें.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in