Eggless Chocolate Cake: बिना अंडे के इस तरह प्रेशर कुकर में बनाएं चॉकलेट केक, जानें रेसिपी

Eggless chocolate cooker cake: कई लोग केक तो खाना पसंद करते हैं, लेकिन बिना अंडे वाला केक नहीं होने की वजह से नहीं खा पाते. हालांकि, यदि आपको बिना अंडे वाला केक खाना है तो बहुत आसानी से आप इसे बना सकते हैं. यहां जानिए, बिना अंडे वाले केक की रेसिपी...

Advertisement
Cake Aaj Tak Cake Aaj Tak

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

Eggless chocolate cake: नई उम्मीदों के साथ नया साल आया है. कई बार अंडा नहीं खाने वाले लोग केक खाने से कतराते हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लाए हैं जो खास वेजिटेरियन लोगों के लिए है. रेसिपी है एगलेस चॉकलेट कूकर केक (Eggless Chocolate Cooker Cake) की.

आवश्यक सामग्री
2 कप मैदा
2 चम्मच बेकिंग पाउडर
आधा चम्मच सोडा बाई-कार्ब
3/4 कप कंडेंस्ड दूध
1/4 कप कोको पाउडर
1/4 कप पिघला हुआ मक्खन(बटर)
आधी बड़ी चम्मच वनीला एसेंस
3/4 कप पिसी शक्कर
एक चुटकी नमक

Advertisement

केक बनाने की विधि
-डिलीशियस एगलेस चॉकलेट केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, कोको पाउडर, शक्कर, बेकिंग पाउडर और सोडा बाई-कार्ब अच्छी तरह से मिलाएं.
- उसके बाद एक कटोरे में वनीला एसेंस, मक्खन और कंडेंस्ड दूध को फेंटे.
- फेंटने के बाद मैदे के मिश्रण और कंडेंस्ड दूध के मिक्सचर को मिलाएं और अच्छे से फेंट कर पेस्ट बना लें.
- अब तैयार केक बैटर को एक बेकिंग पैन में डाल दें.
- फिर प्रेशर कूकर को ढक कर तेज आंच पर 5 मिनट तक गर्म करें.
- कुकर अच्छे से गर्म हो जाए तो बेकिंग पैन को कूकर के अंदर रखकर ढक दें और धीमी आंच करके केक को आधे घंटे तक बेक करें. ध्यान रहे कूकर में बिना पानी डाले केक बेक करना है.
- एगलेस चॉकलेट कूकर केक तैयार है, इसे आप कॉफी या आइसक्रीम के साथ इंजॉय करें और अपने नए साल की एक शानदार शुरुआत करें.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement