Breakfast Recipe: मैगी तो नहीं लेकिन 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा ये नाश्ता, देखें विधि

Two Minutes Breakfast: नाश्ते में झटपट कुछ तैयार करना चाहते हैं तो हाफ फ्राई बनाकर खाइए. रेस्तरां से लेकर सड़क किनारे तक मिलने वाली हाफ फ्राई को चुटकियों में बना सकते हैं. आइए देखते हैं रेसिपी.

Advertisement
Egg Half Fry Recipe (Image: Getty Images) Egg Half Fry Recipe (Image: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

Half Fry Recipe: अक्सर आप सुनते होंगे कि सिर्फ 2 मिनट में  मैगी तैयार करें लेकिन क्या वाकई मैगी को बनाने में सिर्फ 2 मिनट लगते हैं. मैगी का तो कंफर्म नहीं लेकिन हम आपको ऐसे नाश्ते की रेसिपी बता रहे हैं जो वाकई 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा. झटपट 2-3 मिनट में कुछ बनाना चाहते हैं हाफ फ्राई ट्राई कीजिए. इसे बनाना बेहद आसान है. बिना किसी झंझट के कम सामग्री में आप इसे चुटकियों में बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी.

Advertisement

How to make half fry: हाफ फ्राई बनाने की सही विधि:

  • अंडा - 1
  • तेल - 1 चम्‍मच
  • काली मिर्च पाउडर - स्वादानुसार
  • नमक - स्वादानुसार

हाफ फ्राई बनाने की विधि: How to Make Half Fry

ऐग हाफ फ्राई को बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर पैन चढ़ाएं और इसमें तेल डालकर गर्म करें. तवे को अच्छी तरह चारों तरफ से ग्रीस कर लें. जब तेल गर्म हो जाए तो अंडे को हल्के हाथों से फोड़कर पैन में डालें. जब अंडा सिक जाए तो इसे चाकू की मदद से प्लेट पर निकाल लें. याद रहे इसे पलटना नहीं हैं. ऊपर से काली मिर्च और नमक छिड़ककर खाएं. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement