Yami Gautam Fashion: ब्लैक कोट-पैंट में खूब जंचीं यामी गौतम, एलिगेंस के साथ बिखेरा ग्लैम

Yami Gautam Fashion: यामी गौतम का स्टाइल और फैशन दिन-ब-दिन एलिवेट होता जा रहा है, जिसका हालिया उदाहरण फिल्म प्रमोशन के दौरान दिखा. अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक को-ऑर्ड सेट कैरी किया, जिसमें उनकी खूबसूरती कमाल लग रही थी. 

Advertisement
यामी गौतम का स्टाइलिश अवतार यामी गौतम का स्टाइलिश अवतार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

यामी गौतम मां बनने के बाद फिल्मी पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं, जिसके लिए वह खूब चर्चा बटोर रही हैं. यामी अपनी नई फिल्म के साथ ही अपने फैशन और स्टाइल के लिए सुर्खियों में हैं. यामी का स्टाइल और फैशन दिन-ब-दिन एलिवेट होता जा रहा है, जिसका हालिया उदाहरण फिल्म प्रमोशन के दौरान दिखा. अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक को-ऑर्ड सेट कैरी किया, जिसमें उनकी खूबसूरती कमाल लग रही थी. 

Advertisement

यामी ने पहना विंटर फ्रेंडली आउटफिट
यामी का को-ऑर्ड सेट ग्लैमरस होने के साथ ही विंटर फ्रेंडली भी था. इस इवेंट को लिए यामी गौतम ने डिजाइनर ध्रुव कपूर का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत ब्लेजर चुना, जिसे उन्होंने सिंपल ब्लैक टॉप के साथ स्टाइल किया था. इस फ्रंट बटन ब्लेजर पर गोल्डन कलर से गोल पैटर्न बना था, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. एक्ट्रेस ने ब्लेजर को स्ट्रेट ब्लैक स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसमें ब्लेजर की तरह ही गोल  डिजाइन बना था.  

इतनी है को-ऑर्ड सेट की कीमत
अगर आपको यामी गौतम का यह ब्लैक को-ऑर्ड सेट पसंद आया तो आपको बता दें कि इसकी कीमत 1,21,500 रुपये बताई जा रही है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए, यामी ने को-ऑर्ड सेट को ब्लैक पॉइंटेड-टो हील्स के साथ पहना. यह हील्स यामी के लुक को और ज्यादा निखारने का काम कर रही थीं.  

Advertisement

मिनिमल जूलरी लगी क्लासिक
एक्सेसरीज की बात करें तो यामी ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट करना चुना. उन्होंने इसके साथ गोल्डन ईयररिंग्स पहने, जो इसमें आकर्षण जोड़ने का काम कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने डायमंड रिंग भी कैरी की. मेकअप की बात करें तो यामी ने ग्लॉसी मेकअप कराया हुआ था, जो उनके परफेक्ट ब्लैक लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement