Tamannaah Bhatia: लाल जोड़े में किसी रानी की तरह चमकीं तमन्ना भाटिया, रत्न जड़ित कुर्ते में ढाया कहर

Tamannaah Bhatia: तमन्ना की खूबसूरती के होते चर्चों के बीच उनका नया लुक सामने आया है, जिसमें वह रत्न जड़ित शरारा सेट पहने किसी राजकुमारी की तरह अपना शाही अंदाज दिखा रही हैं.

Advertisement
तमन्ना भाटिया का शाही लुक तमन्ना भाटिया का शाही लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

साउथ इंडस्ट्री की एक-दो नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनकी चर्चा इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में भी जोरों-शोरों से हो रही है. इन एक्ट्रेस में तमन्ना भाटिया का नाम भी शामिल है. तमन्ना न केवल अपनी कमाल की एक्टिंग के चलते बल्कि खूबसूरती के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर देखना पसंद करते हैं. तमन्ना की खूबसूरती के होते चर्चों के बीच उनका नया लुक सामने आया है, जिसमें वह रत्न जड़ित शरारा सेट पहने किसी राजकुमारी की तरह अपना शाही अंदाज दिखा रही हैं.

रत्न जड़ित कुर्ते में लगीं कमाल
इवेंट्स से लेकर आउटिंग्स तक में अपने कमाल के देसी लुक्स  फ्लॉन्ट करने वाली तमन्ना भाटिया इस फोटोशूट में मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए शरारा सेट में दिखाई दीं. एक्ट्रेस का यह आउटफिट मुगलों से इंस्पायर्ड था, जिसे डिजाइनर्स ने Sehra नाम दिया था. इन तस्वीरों में तमन्ना किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं और उनके कुर्ते पर हुए रत्नों का काम इसे और ज्यादा शाही बना रहा था.

हर अदा में दिखी रॉयलटी
बांधनी प्रिंट से सजे इस आउटफिट में कुर्ता और शरारा था, जिसे तमन्ना ने पूरे स्टाइल के साथ पहना था. एक्ट्रेस का कुर्ता   रेड कलर था, जिसकी नेकलाइन राउंड थी और इस पर हुई गोल्डन एम्ब्रॉयडरी भी कमाल लग रही थी. कुर्ते पर इस तरह से एम्ब्रॉयडरी की गई थी कि वह तमन्ना के लुक को रॉयल टच दे रही थी. कुर्ते का बॉर्डर इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था क्योंकि उसे रूबी, पन्ने और मोतियों की लटकन से सजाया गया था. डिजाइनर्स ने यही सेम पैटर्न स्लीव्स पर भी दिया हुआ था.

Advertisement



डबल दुपट्टे के साथ किया स्टाइल
कुर्ते पर गोटा, जरदोजी और सीक्वन का काम इसे और भी ज्यादा सुंदर बनाने का काम कर रहा था, जिसमें तमन्ना का नूर बेमिसाल लगा. तमन्ना ने इस खूबसूरत को रेड कलर के क्रश्ड सिल्क स्कर्ट के साथ पेयर किया. उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम उनके दो दुपट्टों ने किया. एक्ट्रेस ने इस कुर्ता सेट के साथ दो बांधनी दुपट्टे कैरी किए थे. तमन्ना ने अपनी इस भारी-भरकम सूट को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दोनों हाथों में महज गोल्ड की चूड़ियां पहनी थीं. उनका सटल मेकअप उनके लुक में जान डालने का काम कर रहा था.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement