Summer Saree: गर्मियों में भी साड़ी में दिखेंगी कूल और स्टाइलिश, जानें नया ट्रेंड

ज्यादातर महिलाएं गर्मियों में साड़ी पहनने से बचती हैं लेकिन इस मौसम में आप साड़ियों का नया ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं. हल्की-फुल्की और खूबसूरत साड़ियों में ना सिर्फ आपको आराम मिलेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी दिखेंगी. आइए जानते हैं कि इस मौसम में किस तरह की साड़ियों का ट्रेंड है.

Advertisement
हल्की साड़ियां गर्मियों के मौसम में खूब पसंद की जाती हैं हल्की साड़ियां गर्मियों के मौसम में खूब पसंद की जाती हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • साड़ी में भी दिखें स्टाइलिश
  • जानें साड़ियों का नया ट्रेंड
  • गर्मियों में दिखेंगी कूल

गर्मियों का मौसम फैशन के लिए बेस्ट माना जाता है. इस मौसम में आप हल्के और फैशनेबल कपड़े आराम से पहन सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर महिलाएं गर्मियों में साड़ी पहनने से बचती हैं लेकिन इस मौसम में आप साड़ियों का नया ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं. हल्की-फुल्की और खूबसूरत साड़ियों में ना सिर्फ आपको आराम मिलेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी दिखेंगी.

Advertisement

ज्यादातर फैशन डिजाइनर का मानना है कि हल्की साड़ियां गर्मियों के मौसम में खूब पसंद की जाती हैं. हर दिन पहनने के लिए आप ऑर्गेंजा, कोटा या फिर चंदेरी की साड़ी पहन सकती हैं. ये बहुत हल्की होती हैं और इन्हें संभालना आसान होता है.

कुछ महिलाएं गर्मियों में कॉटन, खादी और कांची सिल्क की साड़ी पहनना भी पसंद करती हैं. अगर आपके घर में कोई फंक्शन है तो आप खादी जमदानी या फिर कोटा साड़ी का ऑप्शन चुन सकती हैं.

गर्मियों के मौसम में साड़ियों का रंग भी बहुत मायने रखता है. इस मौसम हल्के रंग वाली साड़ियां अच्छी लगती हैं. फैशन डिजाइनर्स का कहना है कि हल्के रंग की साड़ियां मन और शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करती हैं.

इस मौसम में हल्की गुलाबी, नीली, पीली या आसमानी साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं. इस समय फ्लोरल, पेस्टल और ब्राइट कलर्स की साड़ियां सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement