सोनम कपूर ने पहना यूनीक ब्लाउज, कोरियन फैशन डिजाइनर ने किया डिजाइन

सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर ने डिजाइनर मसाबा गुप्ता जो मां बनने वाली हैं, उनके लिए बेबी शॉवर रखा. इस मौके पर सोनम कपूर की साड़ी सबसे अलग हटकर दिखी.

Advertisement
सोनम कपूर सोनम कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

डिजाइनर मसाबा गुप्ता की शादी सत्यदीप मिश्रा के साथ हुई थी. अब जल्द ही दोनों पैरेन्ट्स बनने वाले हैं. इस खुशी के मौके पर सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर ने मसाबा के लिए एक प्राइवेट बेबी शॉवर ऑर्गनाइज किया. सोनम ने इस सिंपल से फंक्शन में भी मसाबा द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी. हमेशा की तरह सोनम इस बार भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. सोनम ने अपनी साड़ी को यूनिक ब्लाउज और एक्सेसरीज के साथ पेयर किया था. सोनम के लुक में क्या-क्या खास रहा, यह भी देख लीजिए.

Advertisement

सोनम का खास ब्लाउज

मां बनने जा रहीं मसाबा गुप्ता के लेबल 'हाउस ऑफ मसाबा' द्वारा डिजाइन की गई ब्राउन साड़ी को सोनम की बहन रिया कपूर और उनकी टीम ने स्टाइल किया है. वहीं, स्टाइलिश ब्लाउज साउथ कोरियन फैशन डिजाइनर रेजिना प्यो के कलेक्शन से था.

नौ गज की इस साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर स्कैलप्ड क्रोशिया से कढ़ाई की गई है. सोनम ने साड़ी को गुजराती स्टाइल में पहना था. पल्लू को कंधे पर और चोली के सामने प्लीट किया था.

ब्लाउज की बात करें तो इसमें ड्रॉप शोल्डर डिजाइन, फुल स्लीव्स थी. साथ ही यह ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ कंफर्टेबल फिटिंग के साथ आता है. बैकलेस होने के कारण इस ब्लाउज की खूबसूरती और बढ़ गई है.

खास थी एसेसरीज

सोनम ने साड़ी को स्टाइल करने के लिए एक्सेसरीज कैरी की थीं जिनमें फूलों की डिजाइन वाले झुमके, स्क्रंची और एक मिनी क्लच शामिल हैं. 

Advertisement

सोनम ने स्टेटमेंट ओपल रिंग और कढ़ाई वाले ब्राउन रंग के लोफर्स भी पहने थे. आंखों में काजल, गाल पर रूज, न्यूड लिप शेड, आईलाइनर, ब्राउन आई शैडो और मस्कारा ने उनके ग्लैमर को अलग लुक दिया था.

हमेशा यूनीक ब्लाउज पहनती हैं सोनम



यह पहली बार नहीं है जब सोनम ने अपनी साड़ी को स्टाइल करने के लिए एक यूनीक ब्लाउज पहना है. डेविड बेकहम जब इंडिया आए थे तब उनके लिए सोनम ने अपने घर पर डिनर पार्टी रखी थी. उस दौरान सोनम ने सिंदूरी लाल शिबोरी साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्टूडियो मीडियम के सफेद जामदानी काफ्तान के साथ पहना था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement