बॉलीवुड की फैशन आइकॉन मानी जाने वाली सोनम कपूर जब भी फैंस के सामने आती हैं तो वह कुछ ना कुछ अलग पहने दिखाई देती हैं. यूं तो वह कैमरे के सामने हर बार अपनी अदाएं दिखाकर लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन जब-जब वह रैंप पर उतरती हैं तब-तब छा जाती हैं. कुछ हफ्तों पहले सोनम कपूर ने गुरुग्राम में ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 के लिए रैंप वॉक किया था.इस दौरान उन्होंने दिवंगत डिजाइनर रोहित बल द्वारा डिजाइन की गई एक ड्रेस पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. चलिए सोनम कपूर के आउटफिट और उसकी डिटेलिंग पर नजर डालते हैं. उनकी इस ड्रेस को गर्ल्स वेडिंग सीजन में कॉपी कर सकती हैं.
क्या था ड्रेस में खास
अपनी हाई फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली सोनम कपूर ने रैंप वॉक के लिए दिवंगत डिजाइनर रोहित बल द्वारा डिजाइन की गई एक लॉन्ग वाइट ड्रेस पहनी थी. क्रश्ड फिनिश और हॉल्टर नेकलाइन वाली इस ड्रेस में सोनम अच्छे से क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही थीं. उनकी ड्रेस की रैप डिटेलिंग इसे और ज्यादा शानदार बना रही थी. सोनम के लुक में चार-चांद लगाने का काम उनकी परफेक्ट स्टाइलिंग कर रही थी.
सोनम ने अपनी ड्रेस को लॉन्ग बेज-टोन जैकेट के साथ पेयर किया, जिसका ओपन फ्रंट उन्हें ड्रेस को अच्छे से फ्लॉन्ट करने दे रहा था. एक्ट्रेस की फुल स्लीव्स वाली जैकेट में आगे की तरफ बटन वाली डिटेलिंग थी. जैकेट को मोर और पत्तों की कढ़ाई के साथ खूबसूरती से तैयार किया गया था, जो उनके लुक को और ज्यादा बेहतरीन बना रहा था. अपने इस लुक को साथ सोनम ने बालों का बन बनाया था और उसे लाल गुलाब के फूलों से सजाया, जो उनके लुक को शाही बनाने का काम कर रहा था.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की, जो इसे और ज्यादा प्रभावशाली बना रही थी. उन्होंने कानों में मोर वाले इयर कफ पहनने के साथ ही उंगली में एक अंगूठी पहनी. उनके मोर वाले इयर कफ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे. उनके इस शाही लुक को ग्लैमरस बनाने का काम उनका बोल्ड मेकअप कर रहा था. सॉफ्ट-टोन आउटफिट को बैलेंस करते हुए एक्ट्रेस ने ब्लश्ड चीक्स, स्मोकी आई मेकअप और रेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
aajtak.in