बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बेशक अपने सिंपल लुक्स और सादगी भरे अंदाज के लिए लोगों के बीच मशहूर हों, लेकिन वह स्टाइल और फैशन के मामले में किसी भी अभिनेत्री से पीछे नहीं हैं. वह साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक में अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बना देती हैं. कुछ समय पहले उनका एक अलग ही लुक सामने आया था जिसमें वह ग्लैमरस लग रही थीं. दरअसल, कुछ समय पहले श्रद्धा को एक इवेंट में कॉर्पोरेट लुक में देखा गया था, जिसे पहन कर वह बॉस लेडी वाइब्स दे थीं. श्रद्धा ने इवेंट में वाइट कलर का टू-पीस को-ऑर्ड सेट पहना था.
श्रद्धा ने इवेंट के लिए माजे ब्रांड का एक शानदार को-ऑर्ड सेट पहना, जो नए ट्रेंड्स सेट कर रहा था. एक्ट्रेस ने वाइट बस्टियर टॉप और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट पहनी थी. यह स्ट्रैपलेस बस्टियर का सिल्हूट बॉडी फिट था, जो श्रद्धा को बॉडी कर्व्स खूबसूरती से फ्लॉन्ट करने दे रहा था.
बस्टियर में मोती से बने फूलों वाले जूलरी बटन थे, जो उसे शाही बना रहे थे. बस्टियर की दोनों तरह फ्लैप पॉकेट थी. श्रद्धा कपूर ने अपने फैंसी बस्टियर को मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट के साथ पेयर किया. उनके बस्टियर टॉप की कीमत 28,500 रुपये और फ्लेयर्ड पैंट की कीमत भी 28,500 रुपये बताई जा रही है.
श्रद्धा ने अपने कॉर्पोरेट लुक को दो सिल्वर मेटैलिक कफ ब्रेसलेट और गोल्ड डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने को-ऑर्ड सेट के साथ क्रिश्चियन लुबोटिन डेग्रास्ट्रास पंप्स पहने, जिसमें रहाइनस्टोंस जड़े हुए थे. इन पंप्स की कीमत 1,25,000 रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. एक्ट्रेस ने अपने लुक के लिए सॉफ्ट ग्लैम मेकअप चुना और अपने बालों को सॉफ्ट वेवी स्ट्रैंड में खुला छोड़ा था.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क