मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस के कारण चर्चा में रहती हैं. भले ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा हो, लेकिन उनकी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस ने उन्हें पहले ही एक फैशन आइकन बना दिया है. सारा वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक में बेहद आकर्षक लगती हैं. हाल ही में, वह एक इवेंट के दौरान स्काई ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया.
स्काई ब्लू साड़ी में सारा का स्टाइलिश अंदाज
सारा तेंडुलकर को हाल ही में एक सेरेमनी में देखा गया, जहां उन्होंने स्काई ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. यह साड़ी बेहद खास थी क्योंकि इसमें गोल्डन बॉर्डर के साथ हल्के रंग के पत्तों का डिजाइन था. इस साड़ी की कीमत ₹1,85,000 बताई जा रही है. उन्होंने इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना था, जिसकी नेकलाइन स्कूप्ड डिजाइन में थी.
साड़ी को पहनने का उनका अंदाज भी काफी अनोखा था. उन्होंने एक तरफ से साड़ी के पल्लू को ब्लाउज से अटैच किया था, जबकि दूसरी तरफ पल्लू को हाथ में कैरी किया हुआ था. इस स्टाइल से उनकी खूबसूरती और ज्यादा अच्छे से निखर रही थी.
मिनिमल जूलरी ने लगाए चार चांद
सारा ने इस लुक के साथ ज्यादा हेवी जूलरी पहनने के बजाय मिनिमल जूलरी को चुना. उन्होंने जेम्स स्टोन वाले ड्रॉप ईयररिंग्स और एक ब्रेसलेट पहना था, जो उनकी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच कर रहा था. सारा तेंडुलकर हमेशा अपनी नैचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं. इस बार भी उन्होंने ज्यादा हैवी मेकअप करने के बजाय नेचुरल ग्लोइंग लुक को चुना. उनके मेकअप की बात करें, तो उन्होंने सबसे पहले फाउंडेशन और कंसीलर से अपने चेहरे को फ्लॉलेस बनाया. इसके बाद हल्का ब्लश, वॉर्म आईशैडो और पिंक लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया.
बालों के स्टाइल की बात करें, तो उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टिशन करके खुला रखा था, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा सुंदर लग रहा था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी साड़ी के कंट्रास्ट में रेड नेल पेंट लगाई थी, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रही थी.
aajtak.in