Samantha Ruth Prabhu: गोल्डन टिशू साड़ी में शाही लुक में दिखीं सामंथा रुथ प्रभु, 5.5 लाख का नेकलेस पहन लगाए चार-चांद

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने अपना आकर्षक लुक शेयर किया. लेटेस्ट तस्वीरों में सामंथा गोल्डन टिशू साड़ी में शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. हालांकि, जिस चीज ने उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम किया वह उनका नेकलेस था.

Advertisement
गोल्डन टिशू साड़ी में छाईं सामंथा रुथ प्रभु गोल्डन टिशू साड़ी में छाईं सामंथा रुथ प्रभु

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

सामंथा रुथ प्रभु जितनी बेहतरीन अदाकारा हैं उतनी ही स्टाइलिश भी हैं. वह अक्सर ऐसे आउटफिट्स पहनकर सबके सामने आती हैं, जो लोगों के मन को भा जाते हैं. लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली सामंथा रूथ प्रभु के स्टाइल आइकन होने का सुबूत यह है कि चाहे वह मिनी ड्रेस पहने या फिर साड़ी उतनी ही आकर्षक लगती हैं. एक्ट्रेस लोगों के दिलों-दिमाग पर अपना जादू चलाने में कभी भी फेल नहीं होती हैं.

सामंथा के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेचैन रहते हैं. उसी का नतीजा है कि एक्ट्रेस आए दिन अपने अलग-अलग लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. एक बार फिर सामंथा ने अपना आकर्षक लुक शेयर किया. लेटेस्ट तस्वीरों में सामंथा गोल्डन टिशू साड़ी में शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. हालांकि, जिस चीज ने उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम किया, वह उनका नेकलेस था.

सिनेमा की दुनिया में 15 साल पूरे होने के जश्न में सामंथा ने यह साड़ी लुक कैरी किया. एक्ट्रेस ने जो सिल्क टिशू साड़ी पहनी थी उस पर कोई डिजाइनिंग नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी यह बेहद खूबसूरत लग रही थी. गोल्डन कलर की इस साड़ी के बॉर्डर पर जरदोजी का काम था, जो इसकी खूबसूरती में निखार ला रहा था. सामंथा ने अपनी साड़ी को स्लीवलेस और राउंड-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो साड़ी के रंग से एक शेड हल्का था. इस साड़ी को फ्री-हैंड स्टाइल में पहना गया था.

Advertisement



सामंथा की साड़ी जितनी खूबसूरत थी उससे कई ज्यादा सुंदर उनका नेकलेस था. अभिनेत्री ने अपने साड़ी लुक को 5,56,000 रुपये के गोल्ड पोल्की और पर्ल नेकलेस पहनकर कंप्लीट किया. उनके नेकलेस में गोल्ड का पेंडेंट था और मोतियों की माला थी. इसके साथ ही सामंथा ने कानों में छोटे-छोटे इयररिंग्स और शानदार तारिणी रिंग पहने थे. एक्ट्रेस की रिंग की कीमत 1,43,191 रुपये बताई जा रही है

अपने इस शाही लुक के साथ सामंथा ने सटल मेकअप रखा, जिसे उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाकर कंप्लीट किया. एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बन बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement