Nushrratt Bharuccha Fashion: रैंप पर नुसरत भरुचा का स्टनिंग अवतार, शोस्टॉपर लुक में बिखेरा स्टाइल का जादू

Nushrratt Bharuccha Fashion: नुसरत का यह ग्लैमरस अंदाज फैशन वीक का हाईलाइट रहा था. उन्होंने ने अनन्या मुत्ता और हिमांशी गर्ग द्वारा डिजाइन किया गया अनोखा आउटफिट पहना था, जिसमें क्रिएटिव लेयरिंग का कमाल दिख रहा था.

Advertisement
नुसरत का क्रिएटिव शोस्टॉपर लुक नुसरत का क्रिएटिव शोस्टॉपर लुक

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

Nushrratt Bharuccha Fashion: स्टाइलिश बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने कुछ समय पहले लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर वॉक कर सबका ध्यान खींचा. इस खास इवेंट में उन्होंने NIF ग्लोबल–द रनवे शो के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर कदम रखा और अपने अनोखे और बोल्ड लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया था. उनका यह लुक स्टनिंग और बेहद आकर्षक था.  

Advertisement

क्रिएटिव लेयरिंग वाला एक्सपेरिमेंटल आउटफिट

नुसरत ने इस फैशन शो के लिए डिजाइनर अनन्या मुत्ता और हिमांशी गर्ग द्वारा तैयार किया गया एक क्रिएटिव और एलिगेंट आउटफिट पहना था. उनका यह लुक न सिर्फ बेहद स्टाइलिश बल्कि बोल्ड और कम्फर्टेबल भी था. उन्होंने स्ट्रक्चर्ड ग्रे कॉर्सेट पहना था, जिसे ब्लैक वाइड-लेग पैंट्स के साथ पेयर किया गया था. इस लुक का सबसे खास और यूनिक एलिमेंट था रेड पॉकेट्स, जो उनकी पैंट्स को बेहद आकर्षक बना रही थीं.

उनके इस लुक में क्रॉप्ड फुल-स्लीव ब्लेजर भी शामिल था, जिसे उन्होंने रैंप पर चलते हुए स्टाइलिश अंदाज में हाथ में ले लिया, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था. ग्रे कॉर्सेट टॉप में आगे की ओर जिप डिटेलिंग दी गई थी, जो इसे स्टाइलिश और मॉडर्न टच दे रही थी.

Advertisement

मिनिमल एक्सेसरीज ने बढ़ाई खूबसूरती

एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने मिनिमल जूलरी चुनी थी और सिर्फ सिल्वर ईयररिंग्स पहने थी, जो उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दे रहे थे. इसके साथ उन्होंने एजी ब्लैक बूट्स कैरी किए थे, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ शानदार तरीके से मेल खा रहे थे.

ब्राइट मेकअप और परफेक्ट हेयरस्टाइल

अपने स्टाइलिश आउटफिट को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए नुसरत ने ब्राइट मेकअप लुक अपनाया था. उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, हल्का ब्लश, हाईलाइटर, मस्कारा और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था, जिससे उनका फेस फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा था. उनके हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और खास बना दिया था. उन्होंने साइड हाई पोनीटेल बनाई, जो पूरे लुक को मॉडर्न और स्टनिंग फिनिश दे रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement