Mrunal Thakur Fashion: मृणाल ठाकुर का एलिगेंट अंदाज, टोट बैग ने बढ़ाया चार्म

Mrunal Thakur Fashion: मृणाल ठाकुर का यह एयरपोर्ट लुक सिंपल, एलिगेंट और ट्रेंडी था, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन आइकॉन भी हैं.

Advertisement
Mrunal Thakur Fashion Mrunal Thakur Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

मृणाल ठाकुर का फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में रहता है और उनकी हर एक झलक फैन्स को दीवाना बना देती है. हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनका क्लासी और कम्फर्टेबल लुक चर्चा में रहा. आइए डालते हैं एक नजर उनके इस शानदार अंदाज पर.

ब्लैक एंड बेज में क्लासी ट्विस्ट  

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर का बॉडी-फिटेड राउंड नेक टॉप पहना था, जिसे उन्होंने बेज कलर की ट्रेंच जैकेट के साथ पेयर किया. इस फुल-स्लीव्स जैकेट में आगे की तरफ डार्क बेज कलर के बटन लगे थे, जो उनके लुक को क्लासी टच दे रहे थे. लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए मृणाल ने ब्लू डेनिम जींस पहनी थी. उन्होंने टॉर्न-स्टाइल स्ट्रेट फिट जींस को ब्लैक बैल्ट के साथ एक्सेसराइज किया गया था, जिससे उनके आउटफिट को एक परफेक्ट फिनिशिंग टच मिला.  

Advertisement

मिनिमल और कम्फर्टेबल लुक  

मृणाल ने अपने एयरपोर्ट लुक को कंफर्टेबल रखते हुए चंकी शूज की बजाय सिंपल व्हाइट स्नीकर्स पहने. एसेसरीज की बात करें, तो उन्होंने एक एलिगेंट ब्राउन वॉच पहनी, जो उनके मिनिमल लुक को और भी शानदार बना रही थी. इसके साथ उन्होंने लूई वीटॉन का ब्लैक टोट बैग कैरी किया, जिसकी कीमत करीब 3,05,000 रुपये बताई जा रही है. इस बैग ने एक्ट्रेस के लुक को और आकर्ष बना दिया था. 

सटल मेकअप और हेयरस्टाइल  

मृणाल ने अपने बालों को नैचुरल वेव्स में रखते हुए मिडिल पार्टिशन के साथ खुला छोड़ा, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था. मेकअप की बात करें, तो उन्होंने सटल लुक अपनाया, जिसमें हाइड्रेटिंग टोनर, हल्का चीक्स टिन्ट, और न्यूड लिप ग्लॉस शामिल था. इससे उनका लुक फ्रेश और नैचुरल नजर आ रहा था.  

Advertisement

मृणाल ठाकुर का यह एयरपोर्ट लुक सिंपल, एलिगेंट और ट्रेंडी था, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन आइकॉन भी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement