शादियों की अलग-अलग रस्मों में फ्लोरल ज्वेलरी पहनना एक ट्रेंड सा बन गया है. ये दुल्हन की खूबसूरती तो बढ़ातें ही हैं साथ ही साथ उन्हें सबसे अलग लुक भी देते हैं. तरह-तरह के फूलों से बने इस फ्लोरल ज्वेलरी में नैकलेस, मांग टीका, झुमके, ब्रेसलेट और खूबसूरत हाथफूल आकर्षक लुक देते हैं.
कई लोगों को लगता है कि फूलों से बनी ज्वेलरी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती. लेकिन ऐसा नहीं है आप इसे फ्रिज में भी तीन दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं.
फ्लोरल ज्वैलरी सेट बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और ये एक दिन में बनकर तैयार हो जाती है.
इस ज्वेलरी को बनाने में जैस्मीन, कंद, गुलाब, ऑर्किड जैसे फूलों को का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है.
फ्लोरल ज्वेलरी में ज्यादातर छोटे फूलों का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इन फूलों से ज्वेलरी आसानी से बन जाती हैं.
फ्लोरल ज्वेलरी को हल्दी, मेंहदी और कॉकटेल जैसे फंक्शन में पहना जा सकता है.
ताजे फूलों से तैयार फ्लोरल ज्वेलरी पहनने में हल्की तो लगती ही है साथ ही पूरे फंक्शन में आप खुद को फ्रेश महसूस करेंगी.
aajtak.in