कियारा आडवाणी, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है. एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ ही लोगों को उनका फैशन और स्टाइलिंग भी बेहद पसंद आती है. उनका ज्यादातर हर लुक फैंस फेवरेट बन जाता है. हाल ही में एक बार फिर फैंस को उनकी ड्रेस च्वॉइस बहुत ज्यादा पसंद आई. दरअसल, क्रिसमस के मौके पर कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फोटो शेयर की जिसमें उनका गजब का फैशन नजर आया. लव ऑफ हर लाइफ के सिद्धार्थ के साथ क्रिसमस मनाने के लिए कियारा ने एक पोल्का डॉट स्ट्रैपी ड्रेस पहनी थी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्या आपको भी कियारा का लुक पसंद आया है, तो चलिए डीटेल में जानते हैं उनकी आउटफिट के बारे में.
पोल्का ड्रेस में छाईं कियारा
एक्ट्रेस ने क्रिसमस पर पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर साबित किया कि पोल्का डॉट आउटफिट्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकते. कियारा आडवाणी ने क्रिसमस के मौके पर मैंगो ब्रांड के क्लासिक कलेक्शन से रुच्ड शीर पोल्का डॉट ड्रेस पहनी. इस आउटफिटका बेस ब्लैक था और इसके ऊपर वाइट पोल्का डॉट्स बनी थी. ड्रेस की वी-नेकलाइन और का स्ट्रैपी पैटर्न कियारा के इस लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था.
रेड लिपस्टिक से लुक को दिया बोल्ड लुक
कियारा आडाणी ने अपने इस लुक को एलिवेट करने के लिए इसे रेड एक्सेसरीज के साथ पेयर किया. एक्टेस ने कानों में रेड स्टड्स पहने थे, जो ब्लैक ड्रेस पर बहुत सूट कर रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने होठों पर रेड लिपस्टिक और नेल्स पर रेड नेलपेंट भी लगाई हुई थी, जो उनके लुक में बोल्ड टच दे रहा था.
हैंडसम लगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
जहां कियारा ब्लैक-वाइट पोल्का ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बेहद स्मार्ट लग रहे थे. एक्टर ने टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है, जिसमें उनका हैंडसम अवतार नजर आ रहा है. सिद्धार्थ और कियारा ने क-दूसरे को हग किया हुआ है.
aajtak.in