खुशी कपूर के फैशन की चर्चा उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही होने लगे थे. वह अपनी बहन जाह्नवी कपूर की तरह ही एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में नजर आती हैं. आलम यह है कि उनके वेस्टर्न लुक्स से लेकर इंडियन लुक तक लोगों को पसंद आते हैं. वह अपनी स्टाइलिश फैशन च्वॉइस से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने इस बात को साबित किया कि वह फैशन क्वीन हैं. हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेशन में उनका लुक देख लोगों की नजरें उन पर टिक गईं. क्रिसमस पार्टी में खुशी ने खूबसूरत गाउन पहना था, जिसमें वह उतनी ही ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही थीं, जितनी वह लहंगे या साड़ी में लगती हैं. खुशी इस गाउन में प्रिंसेस वाइब्स दे रही थीं.
खुशी ने क्रिसमस पर अपने दोस्तों, भाई अर्जुन कपूर और बहन जाह्नवी के साथ मस्ती की. इस पार्टी की झलक खुशी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दिखाई. फोटोडंप में एक्ट्रेस Carolina Herrera के रिसॉर्ट 2013 कॉट्योर का ऑर्गेंजा स्ट्राइप्ड लेस स्ट्रैपलेस गाउन पहने नजर आ रही है.
स्ट्रैपलेस गाउ में बिखेरी प्रिंसेस वाइब्स
इस स्ट्रैपलेस फ्लोर-लेंथ गाउन को रेड स्ट्राइप्स के साथ खूबसूरती से सजाया गया था. उनके गाउन का अपर पार्ट में स्ट्रैपलेस टॉप था, जिसे उन्होंने ब्लैक रिबन से बो बनाकर बांधा हुआ था. यह बो गाउन को खुशी की बॉडी से फिट कर रही थी. यह ऑर्गेंजा टॉप पीछे की तरफ से थोड़ा लंबा था. वहीं लोअर पार्ट में फुल फ्लेयर दी गई थी. खुशी इस गाउन में किसी डिज्नी प्रिंसेस की तरह खूबसूरत लग रही थीं और वह अपने कर्व्स अच्छे से फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.
एससेरीज ने लुक में लगाए चार-चांद
खुशी के इस लुक का सबसे बेस्ट पार्ट उनकी एससेरीज थीं, जो उनके इस प्रिंसेस लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रही थी. एक्ट्रेस ने इस स्ट्रैपलेस गाउन के साथ डायमंड नेकलेस, डायमंड स्टड ईयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया. खुशी की जूलरी उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रही थीं.
क्यूट हेयरस्टाइल से खुशी ने दिया यूनिक टच
एक्ट्रेस के लुक को यूनिक टच देने का काम उनके बेहद खूबसूरत हेयरस्टाइल कर रहा था. खुशी ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक स्लीक बन बनाया हुआ था, जिसे उन्होंने बो से सजाया था. यह उनके गाउन को क्लासिक लुक दे रहा था. खुशी का ग्लॉसी मेकअप पार्टी परफेक्ट था, जिसे एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक लगाकर बोल्ड बनाया.
aajtak.in