अपने बोल्ड और क्लासी लुक्स से सबका दिल जीतने वाली करीना कपूर खान जितनी बार भी कैमरे के सामने आती हैं उतनी बार कमाल कर जाती हैं. 44 साल की उम्र में भी उनका फैशन कुछ इस तरह का है कि सभी उन्हें फैशन क्वीन कहकर पुकारते हैं. अपने कजिन भाई आदर जैन की शादी में ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनकर धमाल मचाने वाली करीना को हाल ही में वेस्टर्न आउटफिट में देखा गया.
करीना लेटेस्ट लुक में एक क्लासिक को-ऑर्ड सेट पहने दिखीं, जिसमें उन्होंने वन-शोल्डर टॉप और स्लिट-कट स्कर्ट पहनी. यह स्लिट-कट स्कर्ट उन्हें बोल्ड लुक दे रहा था. चलिए जानते हैं अपने लेटेस्ट लुक के लिए करीना ने किस ब्रांड की ड्रेस पहनी और उसकी कीमत कितनी थी.
करीना कपूर खान अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग करने पहुंचीं. वर्कडे के लिए एक्ट्रेस ने लव बर्ड्स ब्रांड का क्लासिक ब्लैक बर्मा वन-शोल्डर टॉप पहना, जिसकी कीमत 20,900 रुपये है. इस टॉप को फोल्डेड हेम और स्ट्रक्चर्ड स्लीव्स के साथ डिजाइन किया गया था, जो उन्हें बेबो वाइ्स दे रहा था. इसकी कमाल की डिजाइनिंग करीना को ट्रेंडी वाइब्स दे रहा था. खास बात यह है कि आप इस टॉप को स्टैंडअलोन पीस के तौर पर भी पहन सकते हैं.
करीना ने अपने टॉप को मैचिंग स्ट्राइप्ड बर्मा स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसकी कीमत 24,900 रुपये बताई जा रही है. स्कर्ट को बोल्ड और स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें साइड स्लिट दिया गया था. इसे और ज्यादा गुड लुकिंग इसकी बेल्ट वाली डिजाइनिंग कर रही थी. एक्ट्रेस ने इयररिंग्स और एक स्टेटमेंट रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
करीना ने जूलरी के साथ ही मेकअप को भी मिनिमल रखा. उन्होंने नैचुरल ग्लो मेंटेन करने के लिए लाइट बेस के साथ हल्का सा ब्लश लगाया और आंखों पर न्यूड आईशैडो लगाना चुना. एक्ट्रेस ने साइड पार्टीशन करते हुए अपने बालों को खुला छोड़ा, जो उनके लुक को आकर्षक बना रहा था.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क