Janhvi Kapoor Fashion: जाह्नवी कपूर का बॉस गर्ल लुक, स्टाइलिश अंदाज में ढाया कहर

Janhvi Kapoor Fashion: साल दर साल उनका स्टाइल और भी स्टनिंग और क्लासी होता जा रहा है. इवेंट के लिए जाह्नवी ने एलेक्जेंडर मैकक्वीन का बरगंडी पैंटसूट चुना था.

Advertisement
बरगंडी पैंटसूट में कहर ढाती जाह्नवी बरगंडी पैंटसूट में कहर ढाती जाह्नवी

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैन्स को इंप्रेस करती रहती हैं. हर इवेंट में उनका अलग और ट्रेंडी लुक देखने को मिलता है, जिससे वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले एक इवेंट में जाह्नवी ने अपने बॉस गर्ल लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था जो कि अभी भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

बरगंडी पैंटसूट में जाह्नवी का ग्लैमरस लुक

इस खास इवेंट के लिए जाह्नवी ने इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Alexander McQueen का शानदार बरगंडी पैंटसूट पहना था. इस पैंटसूट में उन्होंने डबल ब्रेस्टेड जैकेट कैरी की थी, जिसमें कॉन्ट्रास्टिंग रेड लैपल, फिटेड सिलुएट और शोल्डर पैड्स थे. यह सारे एलिमेंट्स उनके लुक को और भी क्लासी और एलिगेंट बना रहे थे.

जाह्नवी ने इस जैकेट को उसी ब्रांड की बरगंडी ट्राउजर्स के साथ पेयर किया था. खास बात यह थी कि ट्राउजर्स के साइड में रेड कलर की स्ट्राइप थी, जिसने उनके आउटफिट को और भी आकर्षक बना दिया था. उनका यह बॉस लेडी लुक काफी पावरफुल और स्टाइलिश लग रहा था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

एक्सेसरीज को रखा मिनिमल 

जाह्नवी ने अपने इस बॉस लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल एक्सेसरीज को चुना था. उन्होंने अपने आउटफिट को ज्यादा एक्सेसरीज से ओवरलोड करने के बजाय डेंटी ईयररिंग्स पहने, जो उनके लुक को सोफिस्टिकेटेड टच दे रहे थे. इसके साथ उन्होंने Loro Piana का रेड बैग कैरी किया, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रहा था. वहीं, फुटवियर में उन्होंने स्टाइलिश हील्स पहनी थीं, जो उनके ओवरऑल अपीयरेंस को एक परफेक्ट फिनिश दे रही थीं.

Advertisement

परफेक्ट मेकअप और हेयरस्टाइल

अपने लुक को और भी शानदार बनाने के लिए फ्लॉलेस मेकअप किया था. उन्होंनेमस्कारा, आइलाइनर और सॉफ्ट ब्राउन आइशैड, ब्लश और रोज शेड लिपस्टिक लगाई थी., जिससे उनका लुक फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा था. इसके अलावा, उन्होंने हाईलाइटर का हल्का टच देकर अपने फेस को और भी ब्राइट लुक दिया.

हेयरस्टाइल की बात करें तो जाह्नवी ने अपने बालों को लूज वेव्स में खुला छोड़ दिया था, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस और नेचुरल लग रहा था. उनकी यह हेयरस्टाइल उनके बॉस गर्ल अवतार के साथ परफेक्टली मैच कर रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement