शादी के 6 महीने बाद तलाक लेने पर ट्रोल, मशहूर सेलिब्रिटी ने दिया जवाब

कृतिका और आदित्य छाबड़ा के बीच अलगाव की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं. हाल ही में आदित्य छाबड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कृतिका खुराना के साथ अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था जिसके बाद लोग उनके रिश्ते के टूटने के कयास लगाने लगे थे. इसके बाद कृतिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तलाक का ऐलान कर दिया.

Advertisement
कृतिका ने फैन्स के लिए शेयर किया एक नोट कृतिका ने फैन्स के लिए शेयर किया एक नोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

सोशल मीडिया पर हाल ही में अपने तलाक के ऐलान के बाद फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक और इमोशनल नोट साझा किया है. दरअसल, कृतिका के तलाक के ऐलान के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में आए हैं तो वहीं कई छह महीने से भी कम चली शादी को लेकर उन पर उंगलियां उठा रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों से इस घड़ी में उनका साथ देने की अपील की है. 

Advertisement

कृतिका ने अपने नोट में लिखा, ''मैं एक बहादुर महिला हूं और मैं अपने जीवन में आने वाली हर परिस्थिति से खुद निपटना जानती हूं. मैं रोती हूं और खुद अपने आंसू पोंछती हूं. मैं उन चीजों से निपटने में समर्थ हूं जो मुझे तोड़ना चाहती हैं. मैं हर गुजरते दिन के साथ मजबूत हो रही हूं और इसके लिए मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं.''

उन्होंने एक और नोट में लिखा, ''ये मेरी जिंदगी है और हर किसी को मैं बस इतना ही जवाब दे सकती हूं.''

कृतिका खुराना के इंस्टाग्राम पर 17 लाख फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपनी बहन दीक्षा खुराना के साथ भी विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जो खुद भी एक फैशन इंन्फ्लूएंसर और ट्रैवल व्लॉगर हैं.

तलाक की खबर से फैन्स को हुई निराशा

'दैट बोहो गर्ल' के नाम से मशहूर फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना की तलाक की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा था.  कृतिका ने छह महीने पहले ही अपने प्रेमी आदित्य छाबड़ा के साथ बेहद धूमधाम से शादी रचाई थी और प्रशंसकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया था. कृतिका अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अपने पति के साथ कई विडियो शेयर करती रहती हैं जिसमें वो दोनों बेहद खुश दिखाई देते थे. ऐसे में अचानक इस ऐलान ने उनके लाखों प्रशंसकों को काफी सदमे में डाल दिया है.

Advertisement

छह महीने पहले हुई थी शादी

कृतिका ने पिछले साल सितंबर 2021 में अपने प्रशंसकों को बताया था कि उनका और उनके प्रेमी आदित्य छाबड़ा का रोका हो गया है जिसके बाद उनके प्रशंसक उनकी शादी का इंतजार करने लगे थे. कृतिका और आदित्य ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी. उनकी शादी भी बेहद धूम-धाम से हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

तलाक की खबर सुन फॉलोअर्स को लगा झटका

कृतिका और आदित्य छाबड़ा के बीच अलगाव की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं. हालही में आदित्य छाबड़ा ने  अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कृतिका खुराना के साथ अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था जिसके बाद लोग उनके रिश्ते के टूटने के कयास लगाने लगे थे. आखिरकार कृतिका ने भी इन खबरों की पुष्टि कर दी और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने तलाक की खबर प्रशंसकों के साथ शेयर की.

उन्होंने अपनी चार तस्वीरें पोस्ट करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने पति आदित्य के साथ अलग होने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टा पर एक नोट में भी शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि किस तरह उन्होंने अपनी शादी के शुरुआती वक्त में अपनी हर खुशी को नजरअंदाज किया, कई बलिदान किए क्योंकि वो लगातार यही सोचती रही कि उनके इस फैसले पर दुनिया क्या सोचेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement