White shoes strain: सफेद शूज से दाग हटाने के आसान तरीके, लगने लगेंगे नए जैसे

सफेद जूते हर ड्रेस के साथ मैच हो जाते हैं इसलिए ये काफी चलन में हैं. सफेद शूज दिखने में तो काफी कूल लगते हैं लेकिन वे गंदे काफी जल्दी हो जाते हैं. सफेद जूतों को साफ कैसे किया जाए, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
सफेद जूतों को आसानी से साफ किया जा सकता है. सफेद जूतों को आसानी से साफ किया जा सकता है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

लड़कों को शूज पहनने का काफी शौक होता है. मार्केट में शूज की बढ़ती डिमांड के कारण कई स्टाइल, डिजाइन और कलर्स के शूज आते हैं. समय के साथ व्हाइट शूज की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है. ट्रेंडी व्हाइट शूज पहनना अधिकतर लोगों की पसंद बन गया है क्योंकि वे हर ड्रेस के साथ मैच हो जाते हैं. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर टीवी एक्टर्स तक हर कोई व्हाइट स्नीकर्स या शूज को अपने फैशन स्टेटमेंट में एड करता है. लेकिन मुसीबत तब आती है जब सफेद शूज गंदे हो जाते हैं और उन्हें साफ करना होता है. हालांकि, कुछ आसान तरीके भी हैं जो आपके गंदे या दाग लगे सफेद स्नीकर्स को बिल्कुल नया बना देंगे.

Advertisement

सिरका और बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और सिरका दोनों में ऐसे गुण होते हैं जो जूतों को साफ करने में मदद करते हैं. इन दोनों को मिलाकर प्रयोग करने से दुर्गंध और फंगस की ग्रोथ को रोका जा सकता है. लेकिन ध्यान रखें इस मिश्रण से लेदर, रेग्जीन से बने जूते या फिर कपड़ों के जूतों के सोल को ही साफ करें.

एक कटोरी में आधा चम्मच सिरका और एक चौथाई कप बेकिंग सोडा मिलाएं. मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक झागदार मिश्रण न बन जाए. उसके बाद ब्रश से जूतों पर मिश्रण लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. 

टूथपेस्ट

जब टूथपेस्ट आपके दांतों को सफेद कर सकता है तो यह जूतों की सफाई भी कर सकता है. आपको लेदर, रेग्जीन से बने जूते या फिर कपड़ों के जूतों के सोल को साफ करने के लिए बस एक पुराने टूथब्रश और पेस्ट की आवश्यकता है. 

Advertisement

सबसे पहले जूते को कपड़े से साफ करें और उन्हें गीला करने के बाद टूथब्रश से पेस्ट लगाएं. 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर से टूथब्रश से घिसें और फिर पानी से धो लें. आपके जूते चमक जाएंगे.

नींबू का रस

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड जूतों की सफाई में मदद करता है और जूतों की बदबू को भी दूर करता है. ठंडा पानी लेकर उसमें एक नींबू निचोड़ें और उसे अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद मिश्रण को सफेद जूतों पर लगाएं और फिर उसे हल्के हाथ से घिसें. 10 मिनट बाद पानी से धो लें और धूप में सुखाएं.

नेल पेंट रिमूवर

नेल पेंट रिमूवर से चमड़े के जूतों या सफेद स्नीकर्स पर आने वाली खरोंचों को रिमूवर की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है. सबसे पहले कॉटन बॉल को एसीटोन रिमूवर में भिगोएं और फिर दागों को घिसें. यह थोड़ा हार्ड हो सकता है इसलिए इससे दाग निकालने के बाद जूतों पर पाउडर या पेट्रोलियम जेली लगाएं. 

साबुन और पानी

किसी भी प्रकार का लिक्विड डिशवॉशर आपके सफेद स्नीकर्स को साफ कर सकता है. यह प्रोसेस कपड़े के जूतों के लिए सबसे अच्छा रहेगा. इसके लिए गर्म पानी में 1 चम्मच लिक्विड डिशवॉशर मिलाएं और अच्छे से मिलाएं. इसके बाद जूतों को इस मिश्रण में डुबोएं और फिर दागों को बड़े ब्रश से साफ करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement