आमना शरीफ से मन्नारा चोपड़ा तक छा गई ये हीरोइनें, खास ड्रेस पहनकर मनाई ईद

11 अप्रैल को दुनिया भर में ईद मनाई गई. इस मौके पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की हीरइनेंं भी कहां पीछे रहतीं. आमना शरीफ से मन्नारा चोपड़ा तक हीरोइनें ने कौन से खास आउटफिट पहने इस बारे में स्टोरी में जानेंगे.

Advertisement
Aamna sharif Aamna sharif

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

दुनिया भर में कल यानी 11 अप्रैल को ईद मनाई गई. ऐसे में बॉलीवुड भी कहां पीछे रहता? इसलिए बॉलीवुड हस्तियां भी इस जश्न में शामिल हुईं. प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान तक जैसी एक्स्ट्रेस ने भी अपने-अपने अंदाज में फैंस को ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर इन सभी एक्ट्रेसेस ने काफी अच्छी-अच्छी ड्रेसेज पहनीं. तो आइए जानते हैं किसका लुक रहा सबसे खास.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने ईद के मौके पर फोटो शेयर करके अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने महरुन रंग का हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ मैचिंग का फुल स्लीव्स ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था. उनके आउटफिट पर गोल्डन जरी की कढ़ाई हो रखी थी. हाथ की बड़ी-बड़ी रिंग्स ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा था.

हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी ने ईद के मौके पर पीले रंग अनारकली सेट पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने हेयर एसेसरीज, बड़े ईयररिंग्स, कंगन कैरी किए थे जिसने उनके लुक को बढ़ा दिया था.

आमना शरीफ

आमना शरीफ ईद के मौके पर काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ब्लू रंग का सलवार सूट पहना था जिस पर गोल्डन जरदोजी कढ़ाई थी. हाथ में माहवर लगाई थी और लाल रंग की चूड़ी पहनी थीं. बालों में पीछे की ओर क्लच लगाया था और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने थे.

Advertisement

सोहा अली खान

एक्टर कुणाल खेमू की पत्नी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने ईद के मौके पर लाल रंग का अनारकली सूट पहना था जिस पर गोल्डन कलर की कढ़ाई से फ्लॉवर प्रिंट बने हुए थे. गोल्डन झुमके, खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उनका लुक अच्छा लग रहा था.

मन्नारा चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मन्नारा चोपड़ा ने ईद के मौके पर व्हाइट कलर का हैवी जरी की कढ़ाई वाला सलवार-सूट कैरी किया था. पूरे सूट पर गोटापत्ती, डरी और जरदोजी की कढ़ाई थी. कानों में ईयररिंग्स और साइड मांग टिक्का से उन्हें प्रॉपर ईद वाला लुक मिला था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement