INX Media Case: पीटर मुखर्जी को दिल्ली कोर्ट से राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत

INX Media Case: पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को दिल्ली की अदालत ने जमानत दे दी है. उन्हें INX मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जमानत दी गई है. इस मामले में पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी जुड़े हुए हैं.

Advertisement
पीटर मुखर्जी. (फाइल फोटो) पीटर मुखर्जी. (फाइल फोटो)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • मई 2017 में दर्ज हुआ था केस
  • चिदंबरम का नाम भी है शामिल

दिल्ली की एक अदालत ने INX मीडिया केस में पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी (Peter Mukerjea) को राहत दे दी है. कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी है. उन्हें INX मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जमानत मिली है. इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) भी जुड़े हुए हैं.

Advertisement

पीटर मुखर्जी INX मीडिया ग्रुप के पूर्व डायरेक्टर और पूर्व सीओओ हैं. उन्हें स्पेशल कोर्ट के जज जस्टिस एमके नागपाल ने जमानत दी है. 

इस मामले में CBI ने 15 मई 2017 को केस दर्ज किया था. आरोप है कि पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए 2007 में INX मीडिया ग्रुप को 305 करोड़ रुपये का विदेशी फंड देने के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी देने में अनियमितता बरती गई. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-- मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया खुलासा, सुकेश चंद्रशेखर संग एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की फोटो आई सामने

INX मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CBI ने पी. चिदंबरम को 21 अगस्त 2019 और ED ने 16 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार किया था. CBI के मामले में चिदंबरम को 22 अक्टूबर 2019 को और  ED के मामले में 4 दिसंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी. 

Advertisement

इस मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को भी फरवरी 2018 में CBI ने गिरफ्तार किया था. उन्हें मार्च 2018 में जमानत मिल गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement