वीसी विनय पाठक के खिलाफ जांच पर लगी रोक, HC ने सरकार, UGC और AKTU से मांगा जवाब

कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय पाठक के खिलाफ बैठाई गई जांच पर हाई कोर्ट ने शुक्रवार को रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि यूजीसी ने एकेटीयू को जांच के लिए अधिकृत नहीं किया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने राज्य सरकार, यूजीसी व एकेटीयू को चार हफ्ते में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है. 

Advertisement
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने विनय पाठक केस की सुनवाई की (फाइल फोटो) इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने विनय पाठक केस की सुनवाई की (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:49 AM IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से शुक्रवार को कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक को बड़ी राहत मिल गई. कोर्ट ने अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के तत्कालीन कुलपति प्रो. पीके मिश्रा द्वारा प्रो. विनय पाठक के खिलाफ कराई गई जांच पर रोक लगा दी है. न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने प्रो. पाठक द्वारा दायर रिट याचिका पर यह आदेश दिया है.

Advertisement

याचिका में एक फरवरी, 2023 के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी) के 21 नवंबर, 2022 के पत्र का हवाला देते हुए प्रो. पाठक के खिलाफ जांच कमेटी के गठन का आदेश दिया गया था.

यूनिवर्सिटी जांच के लिए अधिकृत नहीं: HC

हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पारित अपने अंतरिम आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया न तो यूजीसी ने अपने 21 नवंबर, 2022 के पत्र में यूनिवर्सिटी को जांच के लिए अधिकृत किया है और न ही विश्‍वविद्यालय अधिनियम का कोई प्रावधान या अन्य कोई भी वैधानिक प्रावधान विश्वविद्यालय को जांच की शक्ति देता है.

इन टिप्पणियों के साथ पीठ ने अगली सुनवाई तक प्रस्तावित जांच पर रोक लगाने का आदेश देते हुए राज्य सरकार, यूजीसी व एकेटीयू को चार हफ्ते में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है.

Advertisement

विनय पाठक केस की सीबीआई ही करेगी जांच

पिछले महीने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने विनय पाठक पर दर्ज वसूली केस में सीबीआई जांच का विरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. डेविड डेनिस नाम के शख्स ने सीबीआई से जांच न कराने को लेकर याचिका दाखिल की थी. उन्होंने हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की थी, लेकिन वह याचिका दाखिल करने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं जा रहे थे. विनय पाठक पर लखनऊ के इंदिरानगर थाने में डेविड डेनिस ने केस दर्ज कराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement