मकान की नींव में छिपा था खजाना... खुदाई की तो निकल पड़े सोने के जेवरात, तांबे के बर्तन में रखी थीं 22 चीजें

कर्नाटक के गडग जिले में घर की नींव खोदते समय 700 ग्राम से अधिक सोने के जेवरात मिले. जमीन की 5-6 फीट गहराई पर एक तांबे के बर्तन में हार, अंगूठियां, कंगन और चूड़ियां रखी हुई थीं. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. सोने का बर्तन सुरक्षित रूप से मंदिर में रखा गया और जांच की गई. जेवरात कितने पुराने हैं, पुरातत्व विभाग जांच कर रहा है.

Advertisement
मकान की नींव खोदते समय निकला सोना. (Photo: ITG) मकान की नींव खोदते समय निकला सोना. (Photo: ITG)

नागार्जुन

  • गडग,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

कर्नाटक के गडग जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मकान की नींव खोदते समय जमीन के नीचे से सोने के जेवरात निकल आए. घर बनाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान मजदूरों को एक तांबे का बर्तन मिला, जिसके अंदर सोने के गहने रखे हुए थे. बर्तन खोलते ही सभी हैरान रह गए, क्योंकि उसमें सोने की कीमती चीजें रखी हुई थीं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गडग के लक्कुंडी गांव का है. मजदूर जब जमीन खोद रहे थे, तभी उन्हें मिट्टी के बीच दबा हुआ एक पुराना तांबे का बर्तन नजर आया. मौके पर मौजूद आठवीं कक्षा के छात्र प्रज्वल की नजर सबसे पहले उस बर्तन पर पड़ी. उसने जब बर्तन को खोलकर देखा तो अंदर सोने के हार, झुमके और अन्य आभूषण चमकते नजर आए.

सोने के इन जेवरातों का वजन करीब 700 ग्राम से ज्यादा है. गंगाव्वा बसवराज रित्ती नाम के व्यक्ति के यहां ये जेवरात निकले हैं. उन्होंने कुछ मजदूरों को नींव खोदने के लिए लगाया था. इस दौरान 5-6 फीट की गहराई पर तांबे का बर्तन मिला. इसमें लेस, अंगूठी, एक ब्रेसलेट और चूड़ी सहित गहने रखे हुए थे. बर्तन पर पुराने समय का डिजाइन बना हुआ है. इसको लेकर स्टडी की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब कुएं से निकला सोना चांदी, पुलिस भी देख रह गई हैरान

लक्कुंडी हेरिटेज डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर शरानु गोगेरी ने बताया कि जेवरात कितने पुराने हैं, यह जानने के लिए पुरातत्व विभाग को सूचना दी है. जानकारी के बाद एसपी रोहन जगदीश, असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर दुर्गेश, असिस्टेंट कमिश्नर रंगप्पा और तहसीलदार श्रीनिवास कुलकर्णी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सोने वाला तांबे का बर्तन सुरक्षित रूप से गांव के एक मंदिर में रखा गया.

पुलिस और अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए थे. बर्तन को बाद में मंदिर के दरवाजे खोलकर दो सरकारी और दो गैर-सरकारी पंचों की मौजूदगी में चेक किया गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई. तहसीलदार, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर और एक सोने की जांच करने वाला व्यक्ति भी मौजूद रहा. एसपी रोहन जगदीश ने कहा कि 22 चीजों को कब्जे में लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement