Desi Jokes: क्या BMW का मतलब जानते हैं आप? फुल फॉर्म सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

पिंकी- कल तुम किटी पार्टी में क्यों नहीं आई?
रिंकी- यार कल मेरी BMW नहीं आई थी
पिंकी- BMW? वाह, तेरे पास इतनी महंगी गाड़ी है
रिंकी- नहीं रे...BMW का मतलब Bartan Majne Wali (बर्तन मांजने वाली)....


पिंकी- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है
रिंकी- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी
पिंकी- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया
रिंकी- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं....

पिंकी साइकिल से बाजार जा रही थी
एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंकी को रोक कर कहा
मुझे ताजमहल जाना है
पिंकी- तो जा ना.... सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

Advertisement

पिंकी- सब लोग धनतेरस पर सोने की चीज खरीदते हैं, तो तूने तकिया क्यों खरीदा?
रिंकी- तभी तो तकिया खरीदा, वो भी तो सोने की चीज है….

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पिंकी- मुझे चिकनी-चुपड़ी बातें सीखनी हैं
रिंकी- तो?
पिंकी- तो यही कि कौन सा घी सही रहेगा?


रिंकी- मैं कब से वो पर्दा ढूंढ रही हूं, मिल ही नहीं रहा है
पिंकी- कौनसा पर्दा?
रिंकी- गलतियों पर डालने वाला पर्दा....
टीचर ने छात्र से पूछा
एलोवीरा क्या होता है?
पिंटू- जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है,
तो कहता है ऐ लो वीरा
टीचर बेहोश.....


टीचर- बीरबल कौन था?
सिंटू- पता नहीं टीचर
टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले
सिंटू-- प्रमोद, विक्की, गौरव कौन हैं?
टीचर- मुझे क्या पता?
सिंटू-- बेटी पर ध्यान दो तो पता चले....


टीचर- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बना दूंगी
पप्पू- मैम मुर्गा तो मैं नहीं खाता
मटर पनीर बना लेना...

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement