> लड़का परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था.
टीचर - क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं क्या?
लड़का - नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि
इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है.
> समय एक सा नहीं रहता यारों,
सबका बदलता है.
जो कपड़े अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे,
आज हमारे बैंड वाले पहनते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है
फिर क्या था मंडप में ही…
दे चप्पल दे चप्पल.
> परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था...
टीचर - यह क्या कर रहे हो?
फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र - सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in