Funny Jokes: जब टीचर ने पूछा- कौन सा पक्षी उड़ नहीं सकता, मिला ये मजेदार जवाब

Viral Chutkule: हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने से मानसिक तनाव एवं स्ट्रैस दूर होता है. अगर आप उदास हैं या मन परेशान है तो भी आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर अकेले भी हंस सकते हैं. आइए पढ़ते हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

> पहला दोस्त- यार, सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या ?
दूसरा दोस्त- हां, आ गया और तमीज से बात कर
पहला दोस्त- क्यों ?
दूसरा दोस्त- क्योंकि अब मैं तेरा senior हूं

 

> पत्नी मायके से वापिस आई,
पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा,
पत्नी- ऐसे क्यो हंस रहे हो.
पति- गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए
उसका सामना हंसते हुए करो.

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

 

> टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़..... दे थप्पड़

 

> एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख टीटू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें.
दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ.
यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.) 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement