Viral Jokes in Hindi: सेहतमंद रहने के लिए दिल खोलकर हंसना बहुत जरूरी है. तो अगर आप भी हमेशा हंसते, खिलखिलाते और स्वस्थ रहना चाहते हैं तो पढ़िए ये मजेदार चुटकुले.
1) नर्स: मुबारक हो...आपके घर बेटा पैदा हुआ है.
सुरेश: गजब टेक्नोलॉजी है.
नर्स: क्या ?
सुरेश: पत्नी अस्पताल में और बेटा घर में पैदा हुआ है...
2) मास्टरजी: भैंस पूंछ क्यों हिलाती है ?
छात्र: क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नही होती कि भैंस को हिला सके...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मम्मी: तुम बेहद शरारती हो, देखने मे भी बंदर लगते हो.
बेटा: लेकिन मम्मी पड़ोस वाली आंटी तो कहती है कि तुम बिल्कुल अपने पापा की तरह लगते हो.
4) पति: मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए...वो बर्तन फेंककर मुझे मारती है.
जज: अभी या पहले से?
पति: 5 साल से.
जज: तो अब तलाक क्यों मांग रहे हो?
पति: क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in