Viral Jokes: होटल पहुंचे गणित के टीचर ने वेटर से कहा कुछ ऐसा, जानकर ठहाके लगाएंगे आप

Viral Jokes In Hindi: कहते हैं हंसते मुस्कुराते रहने से तनाव आपके पास नहीं आता, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स.

Advertisement
Viral Social Media Jokes in Hindi Viral Social Media Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Viral Jokes in Hindi: कहते हैं हंसने मुस्कुराने से इंसान के जीवन की दुख तकलीफ कम हो जाती हैं, साथ ही मानसिक तौर पर इंसान स्वस्थ रहता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर हंसने लगेंगे.

1) एक लड़की ने तेजी से आ रही बस को फ्लाइंग किस देकर रोका.
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा: कहां जाना है?
लड़की बोली: जाना कहीं नहीं है. बच्चा रो रहा है जरा पों पों बजा दो.

Advertisement

2) गणित के मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे.
वेटर ने पूछा: मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी: भईया हम गणित के अध्यापक हैं. दाल हमने मान ली है.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) सोनू मोनू से बोला- आज सुबह मैं जैसे ही घर से निकला, एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई, मैं वहीं रुक गया.
मुझे खड़ा देख बिल्ली हंसते हुए बोली, अबे निकल जा, तेरी तो शादी हो चुकी है, अब इससे बुरा तेरा क्या होगा.

4) रमेश (सुरेश से): अरे सुरेश, सुना है सरकार ने गुटखा के दाम बढ़ा दिए हैं, अब क्या करोगे तुम?
सुरेश: करना क्या है, आधा घंटा और देर से थूकेंगे अब.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement