> पति- अरे! तुमने कहा था कि आज खाने में 2 option होंगे.
लेकिन तुमने तो केवल ये लौकी की सब्जी ही बनाई है.
पत्नी- हां, तो 2 option ही तो हैं...
पहला-खाना है तो खाओ.
दूसरा- नहीं तो रहने दो!
>मंटू पहले दिन कॉलेज पहुंचा तो खुशी से उछलने लगा
दोस्त- अरे मंटू इतना खुश क्यों हो रहे हो?
मंटू- आज पहली बार किसी लड़की ने मुझसे बात की
दोस्त- अरे वाह! क्या कहा उसने...
मंटू- मैं मेट्रो में बैठा था, वो बोली उठो यह लेडीज सीट है!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं?
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं
लड़का हो गया हैरान!
मास्टर जी- मुहावरे का अर्थ बताओ- 'सांप की दुम पर पैर रखना'
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना!
टीचर कंफ्यूज कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई?
ससुर : तुम दारू पियत हो कबहु बताये नाही...!!
दामाद : तुम्हार लड़की खून पियत है, तुम बताए थे का...!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)
aajtak.in