> पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है.
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो.
> एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया
पंडित - तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है
चिंटू - वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करू
पंडित जी को लगा झटका!
> पत्नी - शादी से पहले तो तुम कहते थे कि शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा...अब क्या हुआ?
पति - सच बताऊं जानू?
पत्नी (खुश होते हुए) - हां बताओ.
पति - मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी.
> पत्नी - सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगी.
पति - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रहा था.
पति के बोलते ही सुलझ गया घंटों का झगड़ा!
> समय एक सा नहीं रहता यारो,
सबका बदलता है.
जो कपड़े अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे,
आज हमारे बैंड वाले पहनते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in