> टीचर - कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है.
डब्बू - देखने दो सर, मैं अकेला फेल नहीं होना चाहता.
> मेहमान - और बेटा, अब आगे यानी फ्यूचर में क्या करोगे?
पिंटू - कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा, नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चंटू- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मंटू- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना.
चंटू- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.
> जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in