Funny Jokes: जब पत्नी ने पूछा- बाहर क्यों जाते हो? पति ने दिया ये धमाकेदार जवाब

अगर हम हंसते रहते हैं तो हमारा मन और शरीर दोनों हेल्दी रहते हैं. हंसना अच्छी सेहत के लिए थेरेपी से कम नहीं होता. हंसने और मुस्कुराने से इंसान टेंशन जैसी गंभीर परेशानी से बच सकता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले.

Advertisement
Jokes in Hindi Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

> पत्नी- जब मैं गाने लगती हूं तो आप बाहर क्यों
चले जाते हो?
पति- ताकि लोगों को भ्रम ना हो कि मैं तुम्हारा गला दबा रहा हूं.

 

> पिंटू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यों? 
चिंटू- दरअसल, लड़का एक वकील है, जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है.

Advertisement

 

>पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती... 
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से जी भर के कूटती!!! 
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश.

 

> एक बार बस कंडक्टर ने चिंटू से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो, तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या? 
चिंटू ने भी झन्नाटेदार जवाब दिया बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

 

> लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है? 
लड़के वाले- जी वो पायलट है.
लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइंस में पायलट है? 
लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है. 
इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया!

Advertisement

 

> दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा. 
सास- ऐसा क्यों? 
दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. 
रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement