Viral Jokes: शराब का नशा आहिस्ता-आहिस्ता इंसान को मार देता है...सुनते ही शराबी ने कही ये मजेदार बात

भागदौड़ भरी ज़िंदगी में खुद के लिए वक्त निकालना मुश्किल है. ऐसे में कई बार हम हंसना-खिलखिलाना और मुस्कुराना भी भूल जाते हैं. आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम लेकर आए हैं, मज़ेदार जोक्स का पिटारा. जिन्हें पढ़कर आप अपनी चिंताओं को कुछ देर के लिए भूलकर खूब ठहाके लगाएंगे.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

> डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब शराब पीता था...
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझते हुए कहा- शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है.
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है!

 

> प्रेमी- बेवफा तुने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया.
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

Advertisement

 

> गोलू आईने में देखने के बाद सोचने लगा...यार इसको कहीं देखा है...
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला..अरे ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.

 

> टप्पू- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया.
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं. 
डबलू - अरे मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया.
बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया.

 

> टीटू बड़ा परेशान बैठा था.
शीटू- क्या हुआ यारा.
टीटू क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी, जिंदगी चार दिन की है.
लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया.

 

> टीचर छात्रों से - कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा?
मोंटू- सर, चप्पल.
फिर क्या.. मोंटू की हुई जोरदार कुटाई.

Advertisement

 

> दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा.
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement